रिंग रोड पर निकला धरना प्रदर्शन के पीछे बिल्डर का हाथ, प्रशासनिक जांच में हुआ बड़ा खुलासा, जहां हुआ धरना प्रदर्शन वहां बिल्डर की 5000 बीघा जमीन

संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद। शहर में रिंग रोड पर करीब 6 दिन तक चले भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन के पीछे असल खिलाड़ी शहर का एक बिल्डर ही निकला किसानों को मोहरे की तरह इस्तेमाल करके बिल्डर ने रिंग रोड का निर्माण रुकवाया और पूरे सिस्टम को ब्लैकमेल करके अपनी 5000 बीघा जमीन में बनने जा रहे आवासीय प्रोजेक्ट के लिए रिंग रोड से अंडरपास और सर्विस रोड ले ली मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह द्वारा कराई गई जांच में बिल्डर का पूरा खेल उजागर हो गया, जहां अंडरपास मांगा जा रहा था वहां किसानों की जमीन है ही नहीं बल्कि उसके दोनों साइड शहर के होटल व्यवसाय बिल्डर की जमीन है बिल्डर के चेले ने भी यहां बड़ी जमीन खरीदी है सूत्रों को कहना है कि चेले ने ये जमीन इसी बिल्डर के लिए परचेस की है मामला उजागर होने के बाद प्रशासन कार्रवाई का मन बना चुका है करीब एक महीना पहले मीडिया में बिल्डर का खेल उजागर होने के बाद डी एम अनुज सिंह ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई थी इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है इस जांच रिपोर्ट में कमेटी ने माना है कि जिस स्थान पर अंडरपास के लिए किसानों ने धरना प्रदर्शन किया, वहां रिंग रोड के दोनों साइड एक बिल्डर की जमीन है बाईपास पर बिल्डर ने करीब 5000 बीघा जमीन खरीदी है सूत्रों को कहना है कि बिल्डर यहां बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट लाने जा रहा है लेकिन यदि रिंग रोड की इससे यहां सीधे कनेक्टिविटी नहीं मिली होती तो उसका यह प्रोजेक्ट बर्बाद हो गया होता किसानों के प्रदर्शन के दबाव में एन एच ए आई ने अंडरपास और सर्विस रोड दोनों की हामी भर ली है जब तक एन एच ए आई ने इसकी हामी नहीं भरी थी तब तक किसानों ने रिंग रोड का निर्माण रुकवा दिया था, किसान बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन लेकर बैठ गए थे, मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सरस्वत की रिपोर्ट