जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की सेमिनार आयोजित, जीएसटी कमिश्नर बोले फर्जीवाड़ा करने वालों से व्यापार करने से बचें।

संवाददाता अनूप सारस्वत,
मरादाबाद।शहर में जोनल टैक्स पर संगठन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की 56वीं कार्यकारी सभा में जीएसटी और कर संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई सभा की शुरुआत शांति निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई मंडलआयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित किया और कहा कि अधिवक्ता विभाग और व्यापारी के बीच पुल का कार्य करते हैं उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ता व्यापारियों को कर संबंधित मुद्दों में मदद करते हैं और उनके बारे में जागरूक करते हैं सहायक कमिश्नर नवीन खत्री और राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन रमाशंकर द्विवेदी ने सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी ईमानदारी से जमा करने और फर्जी व्यापारियों से व्यापार न करने की सलाह दी उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी के अंतर्गत आने वाली विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है सभा में दिवंगत अधिवक्ताओं की स्मृति में कई पुरस्कार वितरित किए गए विचित्र शर्मा को पर्यावरण रत्न पुरस्कार तारिक अजीम को खेल रत्न पुरस्कार, अनस खान को सबसे अधिक वकालत नामा लेने का पुरस्कार और गौरव गुप्ता को ज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस सभा में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के वरिष्ठ अधिवक्ता और जोनल टैक्स बार के सदस्य उपस्थित रहे मध्य प्रदेश से आए अधिवक्ता पलाश खुरूपिया ने जीएसटी की सीजीएसटी एक्ट के एक्शन 67(2) दो के तहत सर्च और सीजर को विस्तृत रूप से बताया, इंडिया न्यूज़ दर्शन के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट