अवैध रेत परिवहन ट्रैक्टर पकड़ाया

सीधी। जिले की कुसमी पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध परिवहन कर रहे एक लाल रंग के ट्रैक्टर को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रैक्टर वाहन के चालक से जब थाना प्रभारी के द्वारा जब कागज के संबंध में बात की गई तो चालक उदयपाल सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ठाडीपाथर के द्वारा किसी तरह का कोई कागज नहीं दिखाया गया एवं बताया गया कि वाहन स्वामी के कहने पर कि गोपद नदी से रेत लेकर विक्री करने के लिए जा रहा हूं,वैध कागज नही होने पर अवैध रेत परिवहन कर रहे लाल रंग के विना नं. के ट्रैक्टर पर कुसमी पुलिस ने धारा 303(2) 317 (5) बीएनएस 4/21 एवं खान खनिज अधिनियम के तहत 130/177,3/181 एमभी एक्ट पाये जाने पर बिना नंबर के लाल रंग के ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई है।