राष्ट्रीय सरपंच संघ आगर मालवा द्वारा जिला पंचायत सीईओ का किया भव्य स्वागत

आगर मालवा जिला पंचायत श्री हरीसीमन प्रीत का ट्रांसफर भोपाल होने के पश्चात जिला पंचायत सीईओ का पदभार श्री मति नंदा भलावे कुशरे ने सम्हाला बुधवार को राष्टीय सरपंच आगर मालवा के जिला अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह जी तंवर के सानिध्य में पूरी टीम द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्री मती नंदा भलावे का जोरदार अभिनंदन किया पुष्पमाला व आगर के राजा बाबा बैजनाथ का छाया चित्र भी भेट किया गया स्वागत समारोह में राष्टीय सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह जी तंवर,श्री लक्ष्मण सिंह जी रोझानी, श्री मोहन सिंह जी मारू बलडीया, श्री रामचंद्र जी रलायती, श्री देवी सिंह जी दाबडीया ओर वीरेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे!