हर भागवत कथा पर बेटियों का सम्मान करना व करना सनातन संस्कृति की जड़ है। डॉ रमाकांत पटैरिया

पलेरा ।। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं रुद्र महायज्ञ का आयोजन कथा स्थल झाड़ी सरकार आलमपुरा पलेरा जिला टीकमगढ़ में 20 फरवरी से महाशिवरात्रि के पाव 26 तारीख को कथा विश्राम होगी तथा 27 को विशाल भंडारा है धार्मिक अनुष्ठान में आज 24 फरवरी 2025 को गोवर्धन पूजा पूतना वध जैसी महत्वपूर्ण कथाओं पर कथा व्यास गद्दी से छोटी सी उम्र में 500 से अधिक कथाएं करने वाली कुमारी कीर्ति किशोरी मानस साक्षी बाल विदुषी राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरसराय झांसी की रहने वाली कथा व्यास द्वारा मधुर वाणी से हजारों भक्तों के मन में सनातन संस्कृति सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का उद्गम प्रकाश किया जा रहा है इसी क्रम में कथा मंच पर बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा कथा व्यास मंच से आवाहन किया कि जो बेटियां रामचरितमानस का अध्ययन करती हूं या जिनकी रुचि है उनका सम्मान किया जाएगा जिसमें कुमारी फूलवती कुमारी वंदना कुमारी सोनम कुमारी आरती कुमारी साधना सभी कुशवाहा समाज की बेटियां धर्म की ध्वजा फहराने के लिए सनातन धर्म का ग्रंथ श्री रामचरितमानस का अध्ययन कर रही है उनका डॉक्टर रमाकांत पटेरिया द्वारा एवं कथा व्यास पवन कृष्णा रिछारिया जी यज्ञ के मुख्य जीवन फूला देवी कैलाश नारायण राय पूर्व सैनिक और कुशवाहा समाज के जग्गू कुशवाहा उनकी धर्मपत्नी पंडित मिंटू मिश्रा जी पुजारी के समक्ष बेटियों का पद पूजन व्यास गद्दी से सम्मान किया गया ,इस अवसर पर यज्ञ आचार्य डॉ रमाकांत पटेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने अपने जीवन में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी जैसा कर्मठ लग्नशील समाज राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति नहीं देखा है इनकी उम्र 68 वर्ष की हो जाने के बाद भी यह युवाओं जैसी ऊर्जा के साथ समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं व्यास गद्दी से सम्मान किया जाता है और उन्होंने हजारों भक्तों के बीच में उनके जीवन की अनेक घटनाओं का दृष्टांत भी पेश किया है
कथा व्यास गद्दी से कथा वाचन कुमारी कीर्ति किशोरी मानस साक्षी ने कहा है कि मंच पर समाज को दिशा और दिशा बदलने के लिए जो विचार समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने प्रस्तुत किए हैं उसकी प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पालन करना चाहिए । कथा के मुख्य जीवन कैलाश नारायण राय और उनकी धर्मपत्नी तथा मंशा सिंह सभी भक्तों ने कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि 27 फरवरी 2025 को विशाल भंडारी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 10 हजार से अधिक भक्तों के प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है।।