छत्रसाल कॉलेज में ‘पर्यावरण हितैषी स्वनिर्मित वस्तुएँ”विषय पर लगी प्रदर्शनी
पिछोर(शिवपुरी) गत दिवस पिछोर के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में को पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ईको क्लब द्वारा “पर्यावरण हितैषी स्वनिर्मित वस्तुएँ” विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) तथा आईक्यूएएस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
प्रदर्शनी का आयोजन नवीन भवन परिसर में किया गया जिसमें छात्र/ छात्रओं ने उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों ने पत्तियों, लकड़ियों, टहनियों, कागज, मिट्टी आदि पर्यावरण हितैषी सामग्री का उपयोग करते हुए विभिन्न कलात्मक अभिकृतियाँ जिनमें मिट्टी के बर्तन, फूलदान, खिलौने घर, खेत-खलिहान, जंगल, कागज के फूल, घर, कलमदान, डस्टबिन खिलौने, सजावटी सामान आदि को सुंदर तरीके से बनाकर प्रदर्शित किया। कुछ प्रतिभागियों ने लकड़ी की सामग्री जैसे फूलदान, कलमदान आदि को प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों के द्वारा सौर ऊर्जा, वाटर हार्विस्टिंग वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खेती, पशुपालन आदि से सम्बंधित मॉडल का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात सुनील लोधी (विधायक प्रतिनिधि), कमलेश गुप्ता (शिक्षक), डॉ. अक्षय जैन निणार्यकों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केशव सिंह जाटव वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. एस. गौतम ईको क्लब प्रभारी डॉ. अंजू सिहारे द्वारा प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन कर विजेताओं का चयन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कमलेश गुप्ता ने पर्यावरण के महत्व और आवश्यकता को रेखांकित किया। सुनील लोधी ने वृक्षारोपण की आवश्यकता बताते हुए वृक्षारोपण हेतु निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने की बात कही। प्राचार्य डॉ. केशव सिंह जाटव ने पर्यावरण जागरूकता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। तथा प्रो. एस. एस. गौतम ने पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में ईको क्लब द्वारा आयोजित कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रदर्शनी आयोजित कराने में श्री राजेन्द्र सिंह हिमौरिया की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर कार्यक्रम की समस्त रुपरेखा ईको क्लब प्रभारी डॉ.अंजू सिहारे ने रखी। कार्यक्रम का संचालन शिवतीर्थ चतुर्वेदी ने किया एवं आभार डॉ. अक्षय जैन ने व्यक्त किया।इस अवसर पर समिति सदस्य, डॉ. बबीता बाथम, डॉ. गिरीश नीखरा सहित डॉ. करन सिंह, प्रो. नरसिंह भिड़े, डॉ. कविता पारासर, मु.लि. श्री वीर सिंह लोधी, श्री महमूद खान, श्री मुकेश शर्मा, श्री देवेन्द्र जाटव, श्री आनंद शर्मा, पातीराम कोली, यश तिवारी सहित महाविद्यालयीन समस्त स्टाफ एवं छात्र/ छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सभी ने प्रदर्शनी की सराहना की।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई