बरुआसागर में महाशिवरात्रि पर 151 जोड़ों का भव्य सर्वजातीय विवाह सम्मेलन संपन्न, एकता और सद्भाव का संदेश
झाँसी, बरुआसागर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, 20 फरवरी से 26 फरवरी तक चले सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का भव्य समापन हुआ। इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह में, 151 जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया, जिसमें महाशिवरात्रि के दिन 61 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मेलन भागवताचार्य राधा स्वरूपा महक देवी के सानिध्य में आयोजित किया गया था।
भव्य बारात और समारोह:
महाशिवरात्रि के दिन, भगवान शिव की बारात के साथ-साथ 60 दूल्हों की बारात भी निकाली गई। यह बारात किले के पास बांध से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मंसिल माता के दरबार में पहुंची। बारात में दूल्हे घोड़ों पर सवार होकर नृत्य करते हुए दिखाई दिए, जिससे उत्सव का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। मंसिल माता के दरबार में दूल्हों का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया, और पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद, मंच पर सामूहिक वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा व भागवताचार्य राधा स्वरूपा महक देवी जी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह में सम्मिलित हुए सभी जोड़ों को दैनिक उपयोग में आने वाले उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर, स्थानीय लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे दर्शकों का मनोरंजन हुआ। विवाह समारोह में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मंसिल मां का दल कमेटी के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। इस कार्यक्रम में भागवताचार्य राधा स्वरूपा महक देवी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी रस्मों को वैदिक रीति से किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य सुरेश कुशवाहा दाऊ, चिंटू कुशवाहा,आनंद कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, राजू पांडा, नरेंद्र कुशवाहा,दिलीप कुशवाहा, परदेसी,हरीश दर्द,त्यागी महाराज, एन. डी.दर्द,जयराम पत्रकार,बबलू कुशवाहा, लखन कुशवाहा,उद्भव दीक्षित, पप्पू चौकीदार, मेहर कुशवाहा, मोहन अग्रवाल, हरीश दर्द, कामेश यादव,सुरेंद्र रजक, मयंक कुशवाहा, ऋषभ कुशवाहा,गयादीन वर्मा,मुन्ना लाल यादव,आदि सभी सदस्याओं के साथ नगर व दूर दराज से आए हुए नागरिक उपस्थित रहे आयोजन में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे सर्वधर्म समभाव का संदेश भी दिया गया। यह सम्मेलन न केवल विवाह समारोह था, बल्कि यह समाज में एकता, सद्भाव और समरसता का प्रतीक भी बना।
इस सर्वजातीय विवाह सम्मेलन ने समाज में एकता, सद्भाव और समरसता का संदेश दिया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई