आज थाने कल्याण के योगीधाम परिसर माय मराठी-प्रतिष्ठान के तरफ से शिवजयंती उत्सव-बढ़े ही जोश-उल्हास और धूमधाम से मनाया गया-शिव जयंती की शुरुआत 9 बजे योगीधाम के साईं चौक पर शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर हार और फूल चढ़ाकर पूजा हुई-उसके बाद योगीधाम की सभी महिलाएँ और पुरुष ने सर पे फेथा बाँधकर बहुत बढ़ा जुलूस निकला-धूल और झाँझ पाठक की आवाज़ से पूरा योगीधाम परिसर एकदम खुशहाल और आनंदमय हो गया। उसके बाद शामको 8 बजे शिवाजी महाराज के बारे में व्याख्या काकार्यक्रम हुआ- फिर उसके बाद बच्चों का डांस और ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया-जिसमे बहुत से बच्चों ने अपने नाच और हुनर से शिवजयंती की शोभा बढ़ाई- इस शिवजयंती के कार्यक्रम में शहर के सभी पार्टी के नेताओं ने भाग लेकर दर्शन किए।इस शिवजयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में मई मराठी प्रतिष्ठान के सभी पढाधिकारियों ने बहुत ही अच्छा सहयोग किया। कार्यक्रम का समापन शिवाजी महाराज का गाना और आरती गाकर किया गया।