जिले के कृषकों को मधुमक्खी पालन का दिया प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शुक्रवार को ग्राम चाचा खेड़ी में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 28-30 किसानों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य किसान कृषि कार्य के साथ-साथ मधुमक्खी पालन कर अपनी आय का बढ़ा सकें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक श्री ईश्वर सिंह द्वारा किसानों को मधुमक्खियों एवं मधुमक्खी पेटियों के बारे में, उनकी कार्य पद्धति, जीवन शैली,शहद निकालने की प्रक्रिया, शहद प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी दी गई । शहद उत्पादन पैकेजिंग ब्रांड के बारे में बताया गया । खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से जिला प्रबंधक आगर मालवा नलिनी चौहान द्वारा वित्त योजना के बारे में जानकारी दी गई।इन प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को यथाशीघ्र मधुमक्खी पालन व्यवसाय से जोड़ा जा सकेगा। इस अवसर पर प्रबंधक अजीत कुमार प्रजापति द्वारा मधुमक्खी पालन से उत्पादित शहद के व्यवसाय पैकेजिंग ब्राण्ड व विक्रय के लिए विन्ध्यावैली ब्रांड से जुड़ने की योजना बताई गई ।