भवानीपुर में राजस्थान मार्बल दुकान में 1 लाख सामान की चोरी: छत के रास्ते अंदर घुसे थे चोर कैश 6 हजार और 19 पीस मोटर और अन्य सामान ले भागे चोर

भवानीपुर के PNB बैंक नजदीक राजस्थान मार्बल दुकान में 6 हजार रुपया और 19 पीस मोटर 3 ग्रैंडर और 1 हेमबल मशीन , वासिंग नल 6 पीस जिसका कीमत 1 लाख रुपया है की चोरी हुई है
घटना भवानीपुर नगर पंचायत की है पीड़ित दीनबंधु सहनी ने बताया की दिनभर दुकानदारी कर रोज की तरह शाम दुकान बढाकर घर चले गए थे शुक्रवार सुबह जब
दुकान पर पहुंचा तो देखा की अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था वहीँ दो गेट का टाला टुटा हुवा था कांउटर से 6 हजार कैश और 19 पीस मोटर और अन्य सामान ले भागे ! जिसके
बाद थाने में इसकी सुचना लिखित दी गयी स्थानीय पुलिस जांच शुरू कर दी है आस पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे चोरों की पहचान की जा सके !