डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत..CCTV VIDEO:रायपुर में JCB से निकालनी पड़ी लाशें; नारायणपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की गई जान
रायपुर में ट्रक और एक्सयूवी के बीच में भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि, कार में फंसे शवों को JCB की मदद से निकालना पड़ा।
हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड जाते दिख रही है। बताया जा रहा है कि, टायर फटने से ये हादसा हुआ है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।
वहीं, नारायणपुर जिले में भी सड़क के गड्ढों से ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं। घायलों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।
रायपुर हादसे से जुड़ी 4 तस्वीरें

क्रेन से कार और ट्रक को अलग किया गया और शवों को निकालने के लिए JCB की भी मदद लेनी पड़ी।

डिवाइडर तोड़ने के बाद के बाद बेकाबू करा ट्रक से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद कार में मौजूद लोगों की मौके पर मौत हो गई। शव निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
5 मृतकों के नाम
- मोहम्मद फिरोज, 47 साल, उरला निवासी
- मोहम्मद हलनेन, 40 साल, उरला निवासी
- मोहम्मद मिराज खान, 35 साल, उरला निवासी
- मोहम्मद किताबुद्दीन, 30 साल, उरला
- अमजद खान, 33 साल
JCB से कार काटकर निकाली गई लाशें
हादसे की सूचना मिलते ही ASP ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस बल भी तैनात किया गया। हादसे के बाद कार ट्रक के सामने हिस्से में ही फंस गई। इसे निकालने के लिए क्रेन और JCB की मदद लेनी पड़ी। XUV को दो भागों में काटकर अंदर फंसी लाशों को को बाहर निकाला गया।

धरसींवा थाना इलाके में हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम किया।
रायपुर के सिलयारी में हादसा, दंपती की मौत के बाद चक्काजाम
रायपुर के धरसींवा इलाके में भी सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक संतोष साहू पत्नी ललिता साहू के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे। तभी मलोद के पास, ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। 5 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग मंजूर की और चक्काजाम खत्म हुआ।

तस्वीर नारायणपुर जिले की है, जहां हादसे में घायल बाकी लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया है।
नारायणपुर में सड़क के गड्ढे बने 3 लोगों की मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार की देर रात हुआ है। नारायणपुर जिले के कोडोली ग्राम पंचायत के इरपानार के 16 ग्रामीण ओरछा राशन लेने गए थे। राशन लेकर देर रात घर लौट रहे थे। इसी बीच मढ़ोनार के पास ट्रैक्टर अनकंट्रोल होकर पलट गया।
हादसे में ट्रॉली में सवार ग्रामीण काफी दूर तक फेंका गए। इनमें एक महिला और 2 पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में 12 ग्रामीण घायल हुए हैं। इनमें 5 महिला, 6 पुरुष और 1 बच्ची शामिल है।
जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रॉली के नीचे दबे 3 ग्रामीणों को बाहर निकाला गया। वहीं 12 ग्रामीणों को छोटे डोंगर के अस्पताल लाया गया। वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने स्थानीय प्रशासन से बात कर तत्काल सहायता करने और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।