चाईबासा में तेज रफ्तार बस ने ली एक की जान:सड़क पार कर रहे युवक को लिया चपेट में, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर

चाईबासा के बड़ी बाजार में एनएच 75 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सोय ब्रदर्स नाम की एक बस की टक्कर से बरकांदाज टोली के 32 वर्षीय जाफिर कुरैशी की मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रमजान के महीने में बड़ी बाजार क्षेत्र में भीड़ रहने के कारण लोगों की मांग है कि पुलिस प्रशासन वाहनों की गति को नियंत्रित करे।
जांच में सामने आया है कि हादसे में शामिल बस कल्याण विभाग द्वारा मेसो कार्यालय सरायकेला से लाभुक युवकों को रोजगार के लिए दी गई थी। यह बस 23 अगस्त 2002 में रजिस्टर्ड हुई थी। बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 2017 में समाप्त हो चुका है और रोड टैक्स भी 2007 से नहीं भरा गया है।