जींद में 15 हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार:आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए मांगे, ACB के कहने पर खेत में बुलाया

हरियाणा के जींद में शुक्रवार रात को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर थाना ASI महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ACB की ने पुलिस ASI महेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जींद सदर थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी पवन ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) करनाल को दी शिकायत में बताया कि दो मार्च की रात को वह, उसका भाई सागर और मजदूर प्रिंस खेत में सोए हुए थे। तभी बाइकों पर सवार होकर 8-9 लोग आए और उन पर हमला कर दिया। इसमें सागर और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान हमलावर युवक उसके पास मौजूद 12 हजार 600 रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। हमलावरों में एक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई। उसके साथ बरसाना गांव का छोटा नामक युवक भी था। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

एसीबी की गिरफ्त में आरोपी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की एवज में मांगे 15 हजार रुपए
एएसआई महेंद्र मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा था और आरोपियों की गिरफ्तारी की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। पवन ने इसकी शिकायत करनाल एसीबी को दी। इसके बाद शुक्रवार देर शाम को एएसआई महेंद्र को रिश्वत की राशि लेने के लिए मनोहरपुर के ही खेत में बुला लिया।
खेत में छिपी थी एसीबी की टीम
एसीबी की टीम पहले से ही खेत में छिपी थी। 15 हजार रुपए लेकर एएसआई महेंद्र सिंह जैसे ही वहां से निकलने लगा तो एसीबी ने उसे पकड़ लिया। हाथ धुलवाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। आरोपी के पास से एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर हमदान बल्लाल पर हमला:सिर पर गहरी चोट आई, लापता; साथी डायरेक्टर बोले- ये फिल्म बनाने की सजा, ऑस्कर से लौटने पर कई हमले हुए
कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए:कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की
पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को काट देने की धमकी:500 से ज्यादा कॉल आईं; वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा
पश्चिम बंगाल के मंदिर में टूटी 300 साल पुरानी परंपरा:दास समुदाय के लोग कर रहे पूजा, विरोध में गांववालों ने मंदिर जाना छोड़ा
झारखंड में फिर बवाल: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान झड़प; पथराव और तोड़फोड़ की खबर, पुलिस ने संभाला मोर्चा
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई