भारतीय किसान यूनियन संविधान की टीम ने की अपराधी सुमेर पंडित गिरफ्तारी की मांग

भारतीय किसान यूनियन संविधान की टीम ने जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद विधान सभा के अंतर्गत ग्राम काजरभोजी में आसाराम कश्यप पुत्र छोटे लाल की हत्या कुख्यात अपराधी सुमेर पंडित व उसके भतीजे व अन्य के द्वारा 7 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस अभी तक उस कुख्यात अपराधी को नहीं गिरफ्तार कर पाई है 26 से 27 मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उसका जमानत पर बाहर आकर अपराध करना यह शासन और प्रशासन को चुनौती देने का कार्य प्रतीत होता है,हमें पूर्ण विश्वास और आशा है कि पुलिस जल्द से जल्द कुख्यात अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करेगी,या समाज की सुरक्षा के हित में एनकाउंटर करने का कार्य करेगी,पीड़ित परिवार में पत्नी के अलावा पांच बेटे और एक बेटी है जो अपने पति और पिता के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा या इनकाउंटर की मांग कर रहे है अब जल्द से जल्द पुलिस अपराधी को जेल भेजने का कार्य करेगी,पुत्र गण उमेश कश्यप,जितेंद्र कश्यप,राहुल,रामू,महिपाल,एवं पुत्र लक्ष्मी,पत्नी मायादेवी,,
पुलिस अपराधियों को जल्द जल्द से गिरफ्तार करे
मृतक हुतात्मा को शांति प्रदान करे,और इस दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे