बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार कार पलटी


बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार कार पलटीबीकानेर रोड पर तेज रफ्तार कार पलटीवहीं, बाराणी के पास हुए एक कार एक्सीडेंट में 4 युवकों की मौत हो गई। कार पलटने से बाराणी निवासी सुशील जाट (30), मेहराम जाट (25) व महेन्द्र जाट (32) और रेवंतराम जाट (32) ने दम तोड़ दिया।
इस दुर्घटना में बाराणी के ही महेन्द्र (25) पुत्र नेनाराम व दिनेश (25) पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।पुलिस के अनुसार कार एक्सीडेंट के सही कारणों की जांच की जा रही है। घायलों से भी पूछताछ की जाएगी।