120 फीट गहरे कुएं में गिरी बिल्ली का सफल रेस्क्यू-ऑपरेशन:5 दिन से फंसी थी; निकलने के बाद कुछ देर पड़ी रही, छूते ही भागी


झुंझुनूं में 120 फीट गहरे संकड़े कुएं में 5 दिन से गिरी बिल्ली को सोमवार देर रात सफल रेस्क्यू किया गया है। कुएं से निकलने के बाद बिल्ली मैट पर लेटी रही। रेस्क्यू करने वाले मेंबर ने उसे छुआ तो दौड़ पड़ी।
गुरुवार 6 मार्च को गिरी बिल्ली को बचाने के लिए गांव वाले 5 दिन से रस्सी के सहारे दूध-रोटी पहुंचा रहे थे। वे बिल्ली को नहीं निकाल सके तो प्राणी मित्र सेवा समिति के डॉ. अनिल खीचड़ से मदद मांगी। सोमवार रात 11 बजे बिल्ली को कुएं से निकाल लिया गया। मामला झुंझूनूं के सदर थाना इलाके के गांव सोती का है।
जानकारी के मुताबिक- शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर मंड्रेला रोड पर स्थित सोती गांव में श्रीबालाजी मंदिर के पास पुराने कुएं में बिल्ली गिर गई थी। बालाजी मंदिर के पुजारी बाबूलाल और आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बिल्ली को बचाने की मुहिम शुरू की।