निगम के गढ़ा जॉन कार्यालय में लगी भीषण आग:अहम दस्तावेज जले, कमिश्नर के साथ दमकल टीम मौके पर पहुंची; आग पर पाया काबू


जबलपुर के गढ़ा बाजार स्थित नगर निगम ज़ोन कार्यालय में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना के समय कार्यालय बंद था और सभी कर्मचारी घर जा चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों, फायर ब्रिगेड और गढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी। दमकल की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस हादसे में नगर निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के बाद अब जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो आग लगने के कारणों का पता लगाएगी।
गढ़ा ज़ोन कार्यालय जिस स्थान पर स्थित है, वहां घनी आबादी है। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। समय रहते दमकल की टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, नगर निगम द्वारा गठित टीम आग लगने की वजह की पड़ताल कर रही है।