छतरपुर में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार:6.7 किलो माल बरामद; पुलिस ने एक महीने में 755 किलो गांजा जब्त किया


तरपुर में सिविल लाइन पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को शुक्रवार रात नया चंद्रपुरा क्रेशर के पास गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्धों को रोका। तलाशी में उनके पास से 4 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों में बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया निवासी जगत सिंह परमार और एक नाबालिग शामिल हैं।
शनिवार रात को एक और संदिग्ध को पकड़ा गया। बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गंज निवासी खेमचंद्र प्रजापति के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने बताया कि पिछले महीने एनडीपीएस में 60 और आबकारी में 2000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 51 क्विंटल अफीम के पौधे, 755 किलो गांजा, 500 से अधिक नशीली सिरप की शीशियां, 200 से अधिक नशीली टैबलेट और 13,500 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।