अबोहर में महिला दिवस पर खाया जहर:पति ने बच्चों समेत घर से निकाला; चोरी का आरोप लगा कर पीटा, हालत गंभीर


पंजाब के अबोहर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव तूतां में एक महिला को उसके पति की क्रूरता झेलनी पड़ी। पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर महिला ने कीटनाशक पी लिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता के भाई सोनू और परमजीत ने बताया कि उनकी बहन सरबजीत कौर की शादी 16 साल पहले गुरभेज सिंह से हुई थी। 40 वर्षीय सरबजीत के दो बच्चे हैं। गुरभेज नशे का आदी है और अक्सर पत्नी और बच्चों को कमरों से बाहर निकालकर ताला लगा देता है। इस मामले में पहले भी तीन बार पंचायत बुलाई जा चुकी है।
कमरे का ताला तोड़ा तो की मारपीट
महिला दिवस के दिन भी गुरभेज ने पत्नी और बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया। जब सरबजीत ने बच्चों के कपड़े निकालने के लिए कमरे का ताला तोड़ा, तो पति ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की। इससे दुखी होकर सरबजीत ने जहर पी लिया।
अस्पताल में भर्ती पीड़िता
फिलहाल सरबजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर शिल्पा और प्रेरणा के अनुसार उसकी हालत गंभीर है। पीड़िता के परिजनों ने पति और सास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टरों ने भी महिला दिवस पर हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है।