लिका दहन को लेकर हुआ विवाद में शामिल आरोपी गिरफ्तार:पिता पुत्र ने मिलकर की रिश्तेदार की पिटाई, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई थी मौत

होलिका दहन को लेकर हुई कहासुनी के बाद पिता पुत्र ने मिलकर एक व्यक्ति की पिटाई कर डाली। गंभीर घायल व्यक्ति की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब मृतक परिजनों की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कियाहै।
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने बताया कि 14 फरवरी को अशोक नाथ निवासी पालड़ी नाथा ने थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया कि 13 मार्च की रात 10:30 बजे के करीब बैजनाथ मंदिर के पास होली का कार्यक्रम हो रहा था। इस दौरान आरोपी ने उसके भाई परमेश्वर नाथ के साथ गंभीर मारपीट की जिससे उसका भाई घायल हो गया। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए यहां इलाज के दौरान परमेश्वर नाथ की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आए कि कुछ महीने पहले परिवादी पक्ष के परमेश्वर नाथ ने आरोपी पक्ष की कार को जलाया था। जिसमें परिवादी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई थी।
आरोपी और मृतक के दादा सगे भाई थे और दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश है इसके चलते मृतक परमेश्वर नाथ के खिलाफ आज से करीब 6 महीने पहले भी आरोपियों की ओर से खुद की गाड़ी जलाने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। जिसमें आरोपी मृतक परमेश्वर नाथ के खिलाफ चालान भी पेश किया गया था। इस घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव था होलिका दहन के पश्चात दोनों पक्षों में आपसे कहासुनी और मारपीट हो गई। इस मारपीट में परमेश्वर नाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मथुरादास माथुर हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपी नरेंद्र नाथ (32) पुत्र डगरनाथ निवासी पालड़ी नाथा, परमेश्वर नाथ (28) पुत्र डगरनाथ और डगरनाथ (62) पुत्र रूपनाथ को गिरफ्तार करलिया।

हामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण सामाज का होली स्नेह मिलन धूमधाम से सम्पन्न
25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा:5 साल से फरार था, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मालेगांव से गिरफ्तार किया
डेगाना में गणगौर पर्व की धूम, 16 दिन चलेगा पर्व:माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने की गणगौर माता की विशेष पूजा
झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की हत्या:घर में पानी के टैंक में मिला शव; पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
हत्या के विरोध में धरना दिया, खुद हत्यारा निकला:अवैध संबंधों का पता चलने पर महिला के सिर पर चोट मारकर किया था मर्डर
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई