झूठा निकला महिला वकील पर एसिड अटैक का मामला:मुरादाबाद पुलिस ने विवेचना के बाद FR लगाई; महिला वकील ने कहा था-मुझ पर एसिड फेंका

मुरादाबाद में महिला वकील पर एसिड अटैक की घटना झूठी निकली। महिला वकील ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए एसिड अटैक की कहानी रची थी। पुलिस ने विवेचना के बाद केस में एफआर लगा दी है। घटना 27 फरवरी 2025 की है।
ठाकुरद्वारा में प्रैक्टिस करने वाली महिला एडवोकेट ने अपने ऊपर एसिड अटैक की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद सनसनी फैल गई थी। तमाम अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई थी।
ठाकुरद्वारा निवासी महिला एडवोकेट ने उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना कुंडा के गांव लालपुर निवासी सचिन और जसपुर के महुआ डाबरा निवासी नितिन के खिलाफ ठाकुरद्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि मुकदमे की पैरवी की रंजिश में कचहरी के पास चैंबर पर जाते समय आरोपियों ने उस पर तेजाब से हमला किया था।
अधिवक्ता को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की छानबीन कोतवाली के कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार ने की। कस्बा इंचार्ज ने अपनी जांच में महिला अधिवक्ता पर तेजाब से अटैक करने का मामला जांच में अब झूठा पाया गया है
कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया बताया कि इस मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दोनों गवाह ने गवाही देने से इन्कार कर दिया। वहीं एक आरोपी सचिन की लोकेशन उस दिन काशीपुर की आईजीएल फैक्ट्री में पाई गई। जबकि दूसरे आरोपी नितिन की लोकेशन हरिद्वार में पाई गई।
लोकेशन की पुष्टि उनकी कॉल डिटेल रिपोर्ट से भी हुई। विवेचक विपिन कुमार ने बताया की जांच में तेजाब अटैक का आरोप झूठा पाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में भी तेजाब से अटैक की पुष्टि नहीं हो सकी। इसलिए दर्ज मुकदमे में FR लगा दी गई है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया