हसनपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
अमरोहा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हसनपुर श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व एवं एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा द्वारा मु0अ0सं0 74/25 धारा 303(2) बीएनएस के वादी श्री सुरमित कुमार गुप्ता पुत्र श्री सत्य नारायण द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी रेशू गुप्ता व उनकी दो पुत्रियों के साथ ईको वैन में बैठ कर धोखे से बैग से सोने के आभूषण व नगदी चोरी कर लेने तथा पैट्रोल पम्प से आगे छोड कर भाग जाने के सम्बन्ध के प्रकरण में टीमे गठित कर ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत को गजरौला तिराहा हसनपुर से अभियुक्तगण 1. रिंकू पुत्र सुन्दरपाल 2.आकिल पुत्र शीशपाल 3.विकास उर्फ मीनू पुत्र गनी 4.मीला पत्नी विकास पुत्री सुन्दरपाल 5.स्वेता पत्नी संदीप समस्त निवासीगण जोगीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड 6. (सुनार) ललित वर्मा पुत्र रामंकिशोर वर्मा निवासी ग्राम नगला ताशी मेरठ व निवास स्थान 81920 बी सैनिक बिहार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को मय चोरी किये गये सोने के आभूषण व नकदी एंव फर्जी आधार कार्ड, घटना मे प्रयुक्त ईको कार पर फर्जी नम्बर प्लेट के गिरफ्तार किया गया है बीएनएस की बढौतरी की गयी है । उपरोक्त अभियुक्तगणों का अन्तर जनपदीय गैंग है जो संगठित होकर ईको गाडी की नम्बर प्लेट बदल कर चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते है । जिसके सम्बन्ध में विभिन्न जनपदो में भिन्न भिन्न अभियोग भी पंजीकृत है । उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम अपने साथ एक परिवार के रूप में (आदमी, औरत एंव बच्चे) उपरोक्त गाडी में सवारी के रूप में बैठाकर चलते है जिससे आम जनता को शक ना हो और राहगीरो को उनके गणतव्य पर छोडने के बहाने से बैठा लेते है और गाडी के मॉडीफाई सीट के नीचे से राहगीर(सवारियों) का बैग सरकाकर पीछे कर दिया जाता है और पीछे बैठे गैंग के सदस्य द्वारा यात्री के बैग से मूल्यवान सामान चोरी कर सीट के नीचे से बैग को आगे कर घटना को अन्जाम देते है और मूल्यवान धातु को अपने साथी ललित वर्मा(सुनार) को बेच देते है । अभियुक्त गण को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया