दुधवा रोड़ सील किया गए अस्पताल खुले,इलाज में लापरवाही,जच्चा-बच्चा की मौत जिम्मेदार कौन।
पलिया कलां खीरी। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग पलिया लड्डू मिठाई की तरह झोलाछाप डॉक्टरो को लायसेंस बांट रहा है यही कारण है कि दुधवा रोड़ पर करीब एक दर्जन से अधिक बिना रजिस्ट्रेशन व मानक के अस्पताल चलाए जा रहे हैं।
आए दिन किसी न किसी नवजात शिशुओं की मौत या फिर लापरवाही का कारण सामने निकल कर आ रहा है
वहीं जब मरीजों के अभिवावकों से अच्छी खासी रकम वसूल कर मनभर जाता है तो यही फर्जी डिग्री झोलाछाप डॉक्टर किसी बड़े शहर या फिर अपने सेटिंग अस्पतालों को भेज कर मरीजों के अभिवावकों का खून पिया जाता है।
वही दुधवा रोड़ पर महीनों पूर्व में जच्चा-बच्चा की मौत व मरीज के साथ लापरवाही बरतने पर प्राइवेट दो अस्पतालो पर सीजर की कार्रवाई कर दी गाई थी।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग पलिया व जिले के उच्च अधीकारी के संरक्षण में उन्हीं को फिर से लाइसेंस दे दिया जिन्होंने न जाने कितने पलिया की बहु बेटी मां बहनों को मौत के घाट उतार दिया था।
एक तरफ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तमाम सीएचसी पीएचसी जिला अस्पतालों का निर्माण कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और डाक्टरो पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर खीरी जिले का अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिल कर बेगुनाह मरीजों की जान से सौदा करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान बन लड्डू की तरह लाइसेंस बांट रहा है।
सूत्रों की मानें तो दुधवा रोड़ पर जिन लोगों ने अस्पताल खोलकर इलाज कर रहे हैं उनके पास न तो कोई जिम्मेदार डाक्टर है और न ही मरीज व जच्चा-बच्चा की एमरजेंसी जान बचाने के कोई सुविधाएं उपलब्ध हैं ऐसे में स्थानीय अधिकारी पर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद भी जिला लखीमपुर-खीरी के पलिया तहसील क्षेत्र दुधवा रोड़ पर खुले कुकुरमुत्ते की तरह अस्पतालों से मोटा नजराना मिलने के बाद कार्रवाई नहीं की जाती है।
क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के स्थानिय व जिला अधिकारियों पर लागू नहीं होते या फिर इन आदेशों को यही विभाग कूड़ेदान में डालकर अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते है।
अब देखना होगा कि क्या जच्चा-बच्चा की मौत के आरोपी अपना ठिकाना बदल कर उसी नाम पर अस्पताल खोलकर इस धंधे को कर रहे है
सूत्र बताते हैं कि सरकारी अस्पतालो के बाहर खड़े होकरा मरीजों के जाल में फांस कर निजी अस्पतालों में ले जाकर इलाज करते हैं जिनमे मोटा नजराना भी उन दलालों को मिल जाता है जो मरीज को भर्ती कराएगा।
वहीं यह धंधे में करीब आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य विभाग के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे
अब देखना होगा कि क्या योगी आदित्यनाथ की सरकार लखीमपुर-खीरी तहसील पलिया दुधवा रोड़ संचालित फर्जी अस्पतालों व दलालों व फर्जी झोलाछाप डॉक्टरो और जिम्मेदार अधिकारियों पर कब कार्रवाई करते हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया