कांग्रेस-भाजपा ने आप सरकार और प्रशासन को घेरा, आरोप- एडीसी बीएलओ को नाम हटाने को फार्म भरने को कह रहे
भास्कर न्यूज | लुधियाना वेस्ट विधानसभा में उपचुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा ने आप सरकार और प्रशासन को घेरा है। पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने इलेक्शन कमीशन को शिकायत कर प्रशासन पर वोटरों के नाम कटवाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सबूत के तौर पर एडीसी की रिकार्डिंग इलेक्शन कमीशन को भेजी है।
वहीं, भाजपा ने सीपी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने भारतीय चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेरफेर करने की शिकायत की है। आशु ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने संबंधित मतदाताओं को कोई मौका दिए बिना ही मतदाता सूचियों से नामों को सरसरी तौर पर और मनमाने ढंग से हटाने की संदिग्ध प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने दावा किया कि उन्होंने लुधियाना के अतिरिक्त उपायुक्त रूपिंदर पाल की आवाज की रिकार्डिंग संलग्न की है, जिसमें वे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूचियों से नाम हटाने के लिए फार्म 7 भरने के निर्देश दे रहे हैं। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि अधिकांश बीएलओ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अब मतदाताओं के नाम हटाने के लिए उनके पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर रहा है।
आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन आम आदमी पार्टी सरकार के निर्देश पर नए वोट बना रहा है जबकि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने के प्रभाव को बेअसर करने के लिए किया जा रहा है। आशु ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हजारों फर्जी मतदाताओं को पंजीकृत करना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदाताओं की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि न हो, सरकार पहले मतदाताओं के नाम हटाने और फिर नए नाम जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसे वह बाद में हेरफेर करना चाहती है। कहा कि यदि मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम जोड़े जाते हैं तो इसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए, ताकि मतदाता सूची में अनधिकृत नाम जोड़े जाने को रोका जा सके।
उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। वेस्ट विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के सीनियर लीडरशिप ने पूर्व मंत्री भारतभूषण आशु से मुलाकात कर संगठन की मजबूती व उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मंथन किया। इस दौरान कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए प्रबल दावेदारों के नामों पर भी चर्चा की गई।
हालांकि, इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग समेत अन्य नेताओं की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय रही। सोमवार को पूर्व मंत्री आशु के आवास में कांग्रेस के सीनियर नेता राणा गुरजीत सिंह, सरदार प्रगट सिंह आदि पहुंचे जहां वेस्ट विस चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आप ने उम्मीदवार घोषित किया है जबकि कांग्रेस को भी जल्द प्रत्याशी घोषित करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है ताकि इस सीट पर जीत दर्ज कर पंजाब में कांग्रेस संगठित और एकजुट होने का संदेश दिया जा सके।
इस दौरान हरदेव सिंह लाडी, सुखविंदर सिंह कोटली, कौशलदीप सिंह ढिल्लों, राजिंदर बेरी, बरिंदर सिंह ढिल्लों, ईशवरजोत चीमा आदि मौजूद थे। सीपी लुधियाना का घेराव करेंगे: भाजपा लुधियाना वेस्ट उपचुनाव से पहले भाजपा ने आप सरकार और लुधियाना पुलिस पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी पंजाब महामंत्री अनिल सरीन ने कहा कि दबाव बनाकर बूथ वाइज लिस्ट मांगी जा रही है।आरोप लगाया कि लुधियाना पुलिस बनी आम आदमी पार्टी की कठपुतली बनकर काम कर रही है।
कहा कि 1 अप्रैल सुबह 11 बजे भाजपा कमिश्नर पुलिस का घेराव करेगी। मुझे वॉट्सएप से शिकायत मिली है। मामले को चेक कराया जा रहा है। मैं आश्वासन दिलाता हूं कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होंगे। हिमांशु जैन, डिप्टी कमिश्नर

पेठे की सब्जी व मूंगफली की चटनी के साथ परोसा जा रहा डोसा, साबूदाना टिक्की व बटर मिल्क भी स्वादिष्ट विकल्प
6 साल के बच्चे का हाथ, पैर, कान, चेहरा नोचकर 30 कुत्तों ने मार डाला
ईद पर लुधियानवियों का पैगाम- मोहब्बत जीतेगी, नफरत हारेगी
दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया गया
परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया
गौ रक्षक दल ने गौ वंशज से भरा ट्रक पकड़ा, ट्रक में मिले 19 गौ वंशज, 2 गिरफ्तार किए
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई