सरकारी नौकरी:ISRO में 10वीं पास से ग्रेजुएट्स तक के लिए भर्ती, 15 अप्रैल तक करें अप्लाई
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी ISRO में असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के 16 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आज यानी 1 अप्रैल से आवेदन शुरू हो रहे हैं। कैंडिडेट्स vssc.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।
पद-
- असिस्टेंट- 2
- ड्राइवर- 10
- फायरमैन- 3
- कुक- 1
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर की नॉलेज।
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, LVD लाइसेंस होना चाहिए, 3 साल का एक्सपीरियंस।
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, HVD लाइसेंस होना चाहिए, 5 साल का एक्सपीरियंस।
- फायरमैन- SSLC/ SSC पास
- कुक- SSLC/ SSC पास, 5 साल का एक्सपीरियंस
सैलरी :
- असिस्टेंट- 25,500- 81,100 रुपए
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- फायरमैन- 19,900- 63,200 रुपए
- कुक- 19,900- 63,200 रुपए
एज लिमिट :
- असिस्टेंट- 18 से 28 साल
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- फायरमैन- 18 से 25 साल
- कुक- 18 से 35 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- असिस्टेंट- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- फायरमैन- मेडिकल एग्जामिनेशन, रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
- कुक- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Register” या “New Registration” पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
1. सरकारी नौकरी:बिहार स्वास्थ्य विभाग में 6134 पदों पर निकली भर्ती; अप्लाई करने की आज लास्ट डेट
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग में लैब, ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। पूरी खबर पढ़ें….

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई