इटारसी में 3 मकानों में आग, दिव्यांग जिंदा जला:फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाईं लपटें
इटारसी के नेहरूगंज इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे तीन मकानों में आग लग गई। हादसे में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई।
आग सबसे पहले राजेंद्र सिंह राजपूत के कच्चे मकान में लगी। फिर मिनटों में ही पड़ोस के दो अन्य मकानों में भी फैल गई। सूचना मिलते ही इटारसी, होशंगाबाद और ऑर्डनेंस फैक्ट्री से फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि हादसे में राजेंद्र सिंह राजपूत की मौत हो गई। वे दिव्यांग थे, इस कारण भाग नहीं सके। आग से एडवोकेट रवि सावदकर और अजय गंगराड़े के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। तीनों घरों में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
देखिए, हादसे की 5 तस्वीरें…
इटारसी के नेहरूगंज इलाके में बीती रात आग लग गई।
आग की चपेट में आसपास बने तीन मकान आ गए।
लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
तीनों मकानों में गृहस्थी की सामान जल गया।
पिता सो रहे थे, बचा नहीं पाए राजेंद्र सिंह राजपूत की बेटी नंदिनी ने बताया- आग सबसे पहले पिताजी के कमरे में लगी। वे सो रहे थे। जब तक हम पहुंचते, आग पूरी तरीके से कमरे में फैल चुकी थी। लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
राजेंद्र की पत्नी सरिता राजपूत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। तीन बेटियां हैं। एक की शादी हो चुकी है जबकि दो अविवाहित हैं।
इसी कमरे में राजेंद्र सिंह राजपूत सो रहे थे। वे बाहर नहीं निकल पाए। उनकी जलकर मौत हो गई।
बेटे की शादी का सामान जला एडवोकेट रवि सावदकर ने बताया, ‘बेटे की शादी 17 मई को होना तय है। इसके लिए 5 लाख रुपए का सामान खरीदा था, जो आग में जल गया।’
नायब तहसीलदार हीरू कुमरे ने कहा कि फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई