ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर के जेएएच मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 31 वर्षीय विवाहिता ने दो महीने के संघर्ष के बाद मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया। मृतका ने 26 जनवरी को ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर एसिड पी लिया था। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। यहां वो पिछले दो महीने से जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी। आठ दिन पहले अचानक हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना झांसी के ओरछा रोड की है। ग्वालियर में कंपू थाना पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शून्य पर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है। आगे की जांच के लिए केस डायरी यूपी के झांसी स्थित कोतवाली थाना भेजी जा रही है।
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर खड़े मृतका के मायका पक्ष के लोग।
जानकारी के अनुसार शहर के उपनगर मुरार स्थित तिकोनिया निवासी रुचि की शादी लगभग डेढ़ साल पहले झांसी के ओरछा रोड निवासी दीपू सिंह बिरहा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही सास, ससुर रुचि को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 26 जनवरी को घर में दहेज की मांग को लेकर हुए विवाद के बाद रुचि ने गुस्से में आकर एसिड पी लिया था। एसिड पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। ससुराल के लोगों ने उसे झांसी के खैराती अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। उसे ग्वालियर के जेएएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां मंगलवार (25 मार्च) की रात 11 बजे रुचि की मौत हो गई। बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजन के सुपुर्द कर दी गई है। भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप मृतका के भाई विजय शेजवार ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही बहन को उसके ससुराल पक्ष के लोग परेशान करते थे। दहेज की मांग के साथ मारपीट की जाती थी। बहन को उसका ससुर अमर सिंह बिरहा, सास गिरजा, पति दीपू, ननद प्रीति, ऊषा व नैना परेशान करती थीं। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर बहन ने यह कदम उठाया है। यह खुदकुशी नहीं बल्कि दहेज हत्या है।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
ग्वालियर में ससुर-देवर ने की महिला की हत्या:प्रॉपर्टी विवाद में चाकू से गोदा; सबूत मिटाने सीसीटीवी कैमरे-डीवीआर तोड़कर भागे
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई