ग्वालियर में हिट एंड रन केस, एक की मौत:हुरावली मंदिर जा रहे पुजारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
ग्वालियर में मंदिर जा रहे पुजारी को एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। घटना मंगलवार सुबह सिरोल स्थित हुरावली मंदिर रोड की है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजन घटना से आक्रोशित हैं।
पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि मृतक के परिजन शहर में शव रखकर जाम लगा सकते हैं। पुलिस ने परिजन को भी निगरानी में रखा है।
जानकारी के अनुसार शहर के नदी पार टाल सिद्धेश्वर नगर मंदिर के पास रहने वाले भारत बाथम (55) नजदीक के हनुमान मंदिर की देखरेख करते हैं। वह हर मंगलवार व शनिवार को सिरोल के हुरावली स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने जाते हैं। आज मंगलवार सुबह भारत बाथम हुरावली मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे।
वह हुरावली मंदिर रोड पर पहुंचे ही थे कि उनको पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन सहित फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाथम मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना के बाद भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को निगरानी में लेकर कराया पोस्टमॉर्टम घायल की मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने तत्काल शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन शव रखकर जाम करने की योजना बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तब तक शव अपने पास रखा जब तक की मृतक के परिजन का गुस्सा शांत नहीं हो गया।
CCTV से आरोपी वाहन चालक की तलाश घटना के बाद स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे के साथ ही निजी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं। कुछ स्पॉट पर एक दो वाहन निकलते दिख रहे हैं, लेकिन यह काफी दूर व मोड़ के फुटेज हैं।

भितरवार में सड़क किनारे मिला 7 माह का भ्रूण:पीएम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में कर रही पुलिस
दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जला:दुकानदार की पत्नी झुलसी; दंपति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्वालियर की सड़कों को लेकर कोर्ट सख्त:प्रमुख सचिव, कलेक्टर और निगमायुक्त को नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ग्वालियर में विवाहिता की एसिड पीने से मौत:दहेज प्रताड़ना के चलते दो महीने पहले उठाया था आत्मघाती कदम
ग्वालियर में कार ने युवक को 100 फीट तक घसीटा:बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को पकड़ा था; पीड़ित बोला- शादी के पहले से अफेयर है
ग्वालियर में ससुर-देवर ने की महिला की हत्या:प्रॉपर्टी विवाद में चाकू से गोदा; सबूत मिटाने सीसीटीवी कैमरे-डीवीआर तोड़कर भागे
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई