जंगल में मिले युवक के शव मामले में बड़ा खुलासा:अस्थमा, 80 फीसदी ब्लॉकेज, सांस नली चिपक मिली, घबराहट में अटैक की आशंका
ग्वालियर में 28 मार्च की शाम को बिजौली के सिंघार पुर के जंगल में एक युवक का शव मिला था। यह वही युवक था जो तीन दिन पहले (25 मार्च) को बिजौली क्षेत्र में जुआरियों की सर्चिंग में दबिश के बाद पुलिस से छूटकर भागा था। मृतक शमशाद खान ट्रैवल एजेंट था और शव मिलने से तीन दिन पहले अपने तीन अन्य साथियों के साथ अलग-अलग बाइक से बिजौली के जंगल में जुआ खेलने निकला था। यहां पुलिस की दबिश पड़ते ही वह जंगल की तरफ भागा था, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला था। शव मिलने के बाद परिजन ने पुलिस पर 20 हजार रुपए, बाइक छीनने और हत्या का आरोप लगाया था। अब पुलिस के हाथ मृतक की शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें पता लगा है कि मृतक को अस्थमा था। उसकी धमनियों में 80 फीसदी तक ब्लॉकेज था। साथ ही उसकी सांस नली चिपकी मिली है। आशंका है कि घबराहट में भागने और पानी न मिलने पर उसे हार्ट अटैक आया होगा। फिलहाल पुलिस को डिटेल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

घटना स्थल पर शव मिलने के बाद तनाव के चलते बढ़ा दिया था फोर्स
ऐसे समझिए पूरा मामला बिजौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व जुआरियों की सर्चिंग में पुलिस से छूटकर भागे ट्रैवल एजेंट शमशाद का शव 28 मार्च की शाम सिंघार पुर के जंगल में मिला था। मृतक झाड़ियों के नीचे पेट के बल पड़ा था। मृतक के एक साथी ने बताया कि वह 25 मार्च को दिन में शमशाद और 3 अन्य साथियों के साथ अलग-अलग बाइक से जंगल में जुआ खेलने गए थे। जंगल के रास्ते में सादा कपड़ों में 2 पुलिसकर्मी मिले थे। उन्होंने पूछताछ करते हुए VIDEO भी बनाया था। जंगल में इन पुलिसकर्मियों ने शमशाद से 20 हजार रुपए और बाइक छीन ली थी। उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बाइक से कूदकर भाग गया था। तभी से शमशाद लापता था। तीन दिन बाद उसका शव जंगल में औंधे मुंह पड़ा मिला। परिजन ने मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही शमशाद की मौत को हत्या बताया था। मृतक पर इंदरगंज थाने में जुए के दो मामले दर्ज थे। वहीं इसके पिता पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने का पता लगा था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह मिला क्लू पुलिस को डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बता दी है। पुलिस को डॉक्टरों ने बताया है कि शमशाद के धमनियों में 80 प्रतिशत का ब्लॉकेज था। साथ ही उसे अस्थमा था और उसकी सांस की नली चिपक गई थीं। आशंका है कि पुलिस से बचने के लिए जब वह भागा था तो वह घबराहट में होगा। ऐसे में सांस भी फूल गई होगी। इस दौरान पानी या कोई दवा नहीं मिली। जिस कारण उसे अटैक आया होगा। हत्या का कोई निशान शरीर पर नहीं मिला है।

मृतक शमशाद के शव मिलने के बाद परिजन
एसपी ने लाइन अटैच किए थे दो सिपाही
ग्वालियर में जुआ पकडऩे के लिए जंगल में पहुंची पुलिस खुद फजीहत में फंस गई थी। पुलिस के 100 से ज्यादा जवान ड्रोन कैमरे और ट्रैकर डॉग के साथ उसकी तलाश कर रहे थे। लाश मिलने पर पुलिस अधिकारी, परिजन और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने उटीला थाना में पदस्थ दो सिपाही ओमप्रकाश व मुकेश को लाइन अटैच कर दिया था। यह बिना सूचना के यह कार्रवाई करने पहुंचे थे।
शमशाद के पैर में रॉड डली थी, भाग नहीं सकता था शमशाद के साथी व रिश्तेदार राशिद ने बताया था कि शमशाद 25 मार्च को घर से 20 हजार रुपए लेकर निकला था। उसके पैर में रॉड डली थी, उसका शरीर भी भारी था। वह भाग नहीं सकता था। पुलिस कर्मी उससे 20 हजार रुपए व बाइक छीन कर चले गए। उन्होंने उसे थोड़ी दूर भी तलाश करने की कोशिश नहीं की। जिस स्थान पर शव मिलने की बात बताई गई वहां भी ढूंढा था लेकिन शव नहीं था। मृतक की चार बच्चियां हैं वह ट्रैवल एजेंट था और कमाने वाला अकेला ही था। पुलिस कर्मियों व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मोनू से बोला- मैं जंगल में छिपा हूं, तुम आकर ले जाओ मृतक के साथी मोनू ने पुलिस को बताया था कि 25 मार्च की शाम को पुलिस से छूटकर भागने की घटना के 20 से 25 मिनट बाद मेरे पास शमशाद का फोन आया कि पुलिस वालों ने उससे 20 हजार रुपए छीन लिए। वह बाइक से कूदकर जंगल में छिप गया। बाइक पुलिस के पास है तुम जंगल में आकर मुझे ले जाओ। इसके बाद जीते के पास भी उसका फोन पहुंचा था उससे भी उसने जंगल में होने व ले जाने को कहा था।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया