एक एएनएम, सौ उम्मीदें: नेवादा में मातृत्व को सुरक्षित बनाने की नई पहल, अरमान एनजीओ ने दी ज़मीनी योद्धाओं को खास ट्रेनिंग
कौशाम्बी –: जब एक एएनएम गांव की किसी युवती को यह समझाती है कि 18 की उम्र में शादी और 20 की उम्र से पहले मां बनना खतरे से खाली नहीं—तब वो सिर्फ चिकित्सा की बात नहीं कर रही होती, बल्कि एक पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में पहला कदम रख रही होती है।
इसी सोच को जमीनी हकीकत बनाने के लिए नेवादा ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अरमान एनजीओ द्वारा आयोजित विशेष कार्यशाला में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (HRP) के प्रति दर्जनों एएनएम को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अगुआई कर रहीं मेडिकल ट्रेनिंग ऑफिसर पूर्णा भट्टाचार्य ने बेहद सरल और प्रभावशाली शब्दों में बताया कि— “हर सुरक्षित गर्भावस्था, हर बचाई गई मां और हर स्वस्थ नवजात—हमारी मेडिकल व्यवस्था की असली जीत होती है।”
उन्होंने बताया कि 15 से 20 वर्ष की उम्र में गर्भधारण से माताओं को गर्भपात, रक्तस्राव, संक्रमण, झिल्लियों का फटना, उच्च रक्तचाप और प्रसव जटिलताओं जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में परिवार नियोजन सिर्फ स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का माध्यम है।
डॉ. ललित सिंह की सोच ने बदली तस्वीर
कार्यक्रम की खास बात रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कुमार सिंह की उपस्थिति और उनकी दूरदर्शी सोच। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कहा— “स्वास्थ्य विभाग की असली ताकत वो एएनएम हैं, जो गांव की गलियों में चलकर मां और बच्चे की रक्षा का संकल्प निभा रही हैं। यह प्रशिक्षण उनके हाथों में नया औज़ार दे रहा है।”
मिशन ‘जीवन रक्षा’ के योद्धा बने एएनएम
इस प्रशिक्षण में ब्लॉक की सभी एएनएम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. रमेश कुमार (मेडिकल ऑफिसर) भी मौजूद रहे। कार्यशाला के अंत में सभी एएनएम ने गांवों में जाकर महिलाओं को एचआरपी और सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया