बैरिया तहसील के अधिवक्ताओं के क्रमिक धरना स्थल पर एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह पहुंचे
बलिया बैरिया तहसील के अधिवक्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर लेकर मंगलवार को भी एसडीएम कोर्ट के बाहर एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्रमिक धरना पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारी वापस जाओ । हमारी मांगे पूरी करो। जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। आवाज दो हम एक हैं, इत्यादि नारों से अपनी एकता का प्रदर्शन किया।
बैरिया तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं के द्वारा सात सूत्री मांग सोमवार से की जा रही है। जिसका आज दूसरा दिन है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा सितंबर 2023 से अदम पैरवी में खारिज फाइल उपलब्ध न होना। न्यायालय द्वारा खारिज अदम पैरवी के फाइल तजबिजसानी फाइल स्वीकार होने के बावजूद पत्रावली को पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जाना और पत्रावली उपलब्ध न होना।
न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन आर -6 में खतौनी पर अंकन ना होना । पत्रावली में नियमित रूप से फर्द काम लिखा जाना सुनिश्चित हो। नए दाखिल मुकदमों को तुरंत पोर्टल पर दर्ज करा कर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। संशोधन के मुकदमे में समयबद्ध आख्या मंगाया जाना सुनिश्चित हो। न्यायालय की दैनिक बाद तालिका में अंकित सभी पत्रावलियों को उपलब्ध कराया जाए। बैरिया तहसील की लचर प्रणाली से आहत होकर वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं से पीठासीन अधिकारियों को अवगत कराया गया। देवेंद्र मिश्रा कहा कि सितंबर 2023 से अधिवक्ताओं का संघर्ष चल रहा है । देवेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि हम लोगों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है अब यह धैर्य टूट चुका है। उन्होंने कहा कि कामचोर अधिकारी एवं कर्मचारी आम जनता को परेशान करते हैं । पत्रावली लगातार गायब होती चली जा रही है। आखिर में बात क्या है कि अदालतों से निरंतर पत्रावली गायब होती जा रही है। यह अत्यंत गंभीर विषय है। इस शिथिलता और अराजकता को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारियों द्वारा समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है। बैरिया तहसील के अन्य अधिवक्ताओं ने भी कहा कि यह धरना प्रदर्शन न्यायालय प्रणाली में कुप्रबंधन और विसंगतियों की वजह से किया गया है। बैरिया तहसील में उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं । कहा कि अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया है कि जब तक आम जनमानस का काम नहीं होगा तब तक अधिवक्ता गण अपने कार्य पर वापस नहीं जाएंगे। अधिवक्ता राम प्रकाश सिंह ने कहा कि अधिवक्ता गण तन मन धन से एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम बैरिया एवं तहसीलदार अधिकारियों की समस्याओं को दूर करें । उन्होंने कहा कि कुल 16 एजेंडे पर हम लोग की मांग जारी रहेगी। बुद्धिजीवी वकीलों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले में बैरिया तहसील नंबर 1 पर है। अगर यह भ्रष्टाचार दूर नहीं होगा तो यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा।
अधिवक्ताओं के आंदोलनरत होने की सूचना पर एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान होगा । उन्होंने कहा कि उनके तरफ से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जहां तक फाइल गायब होने का प्रश्न है। फाइल बिखरी पड़ी है। एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि कुछ यहां से अच्छा करके जाऊं ताकि बैरिया तहसील के लोग हमें याद करें।इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह महामंत्री, मिथिलेश कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह , योगेंद्र कुमार पांडे शत्रुघ्न सिंह ,अशोक कुमार तिवारी देवेंद्र कुमार मिश्रा ,कर्मवीर तिवारी, राजेंद्र यादव, शत्रुघ्न सिंह ,रमेश सिंह अशोक कुमार तिवारी पप्पू ,रुद्रदेव कुमार ,संजय सिंह ,कृष्णानंद सिंह, वीर बहादुर पांडे, राजकुमार गुप्ता , आर्यन यादव ,राजकुमार गुप्ता, राकेश वर्मा, सुनील कुमार सैनी, संजय सिंह, मनोज कुमार, हरिशंकर प्रसाद, शिवजी सिंह ,राम प्रकाश, मिथिलेश सिंह, ,राज किशोर सिंह, योगेंद्र पांडे, हरेराम पांडे, इत्यादि लोग रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया