अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं कर पाए विपक्षी कल्लो आदिवासी रहेगी सुनाज सरपंच पद पर काबिज
शिवपुरी:कोलारस तह एवं अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनाज की महिला सरपंच कल्लो आदिवासी के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को पारित नहीं हुआ सरपंच के मत अधिक मात्रा में पंचों के वोट पड़े जिस से वो सरपंच पद पर काबिज रहेगी जानकारी के मुताबिक कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत बदरवास जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनाज में कुछ दिन पहले महिला सरपंच को हटाने की मांग पंचों एवं ग्रामीण लोगों की थी इसके बाद सोमवार को अविश्वास की प्रक्रिया सोमवार को कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के निर्देशन में और निर्वाचन अधिकारी बदरवास तह प्रदीप भार्गव ने सम्पन्न कराई ग्राम पंचायत अधिनियम के अनुसार प्रदेश की किसी भी ग्राम पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव ढाई साल बाद ही पारित किया जा सकता है तह प्रदीप भार्गव ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया को दल बल के साथ तैनात किया गया रन्नौद तह भी इस अविश्वास प्रक्रिया में शामिल हुए इस प्रक्रिया का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला जिसमें पक्ष और विपक्ष के सभी पंचों नियमानुसार मतदान कराया गया कोलारस एसडीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया की ग्राम पंचायत सुनाज की महिला सरपंच कल्लो बाई आदिवासी के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मतदान के बाद असफल रहा और अब पंचायत का पद भर महिला सरपंच के हाथों में दुबारा दिया गया ‘ अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया के दौरान महिला सरपंच के पक्ष में 13 वोट पड़े और 3 मत अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 4 निरस्त हुए निर्वाचन अधिकारी प्रदीप भार्गव न मीडिया से बात करते हुए बताया की इस प्रक्रिया मै पारदर्शिता का हमने पूरा ध्यान रखा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही इसके बाद ग्राम पंचायत सुनाज की सरपंच कल्लो बाई आदिवासी ही सरपंच पद पर काबिज रहेगी

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया