हनुमान जयंती पर कोयलांचल हुआ भक्ति मय,गाजबजा के साथ निकली शोभायात्रा
धनबाद: राम भक्त हनुमान की जयंती पर धनबाद झरिया कोयलांचल में शनिवार को प्रभु हनुमान की पूजन अर्चना धूमधाम से हुई। सुबह से ही बजरंगबली के मंदिरों में लोग पूजा अर्चना के लिए जुटने लगे थे।
धनबाद रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान जी का मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा ,जहां धार्मिक आयोजन किए गए थे।
झरिया पोद्दारपार स्थित हनुमान मंदिर से हनुमान जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर में भ्रमण करती हुई आयोजन स्थल तक पहुंची।यह शोभायात्रा भक्तों की टोली, जयघोष, ध्वज-पताकाएं, आकर्षक झांकियों और श्रद्धा से सजी झांकियों के साथ हुई। भक्तों के अनुसार, शोभायात्रा में भक्तों की टोली, जयघोष, ध्वज-पताकाएं, आकर्षक झांकियां और श्रद्धा से सजी झांकियों की झलक देखने लायक थी।
वहीं परसाटांड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में महावीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। बड़ी संख्या में कन्याओं एवं महिलाओं ने जल भरणी का रसम झरिया स्थित आनंद भवन छठ तालाब से की, जिसकी पूजा अर्चना बाबा अजय शास्त्री द्वारा कराया गया।
गाजा बाजा के साथ निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु शामिल हुए।
बताते चलें कि रविवार को अखंड हरी कीर्तन का आयोजन शिव मंदिर परिसर में की जायगा, अखंड समापन के बाद सोमवार की सुबह प्रभु हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से किया जाएगा।
गायत्री मंदिर में मनी हनुमान जयंतीः
गायत्री शक्ति पीठ, बस्तकोला में हनुमान जयन्ती के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ हनुमान जी का अभिषेक से हुआ । सुन्दर कांड पठ तथा आरती के बाद पूर्णाहुति की गई।
साथ ही सत्यनारायण कथा का आयोजन भी किया गया।
संध्या समय दीपयज्ञ के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी विभूति शरण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, वरीय कार्यकर्ता हरेश चन्द्र , ममता सिंह, लता जायसवाल, लेता पराशर, उमा शर्मा, सीमा देवी, दुलारी देवी, कान्नी देवी, रीमा देवी, उमेश शर्मा, सीमा देवी, पुनम देवी, उषा कुमारी, किरण कुमारी, शोभा देवी, इत्यादि थे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया