नवाचार वोट बैंक या आत्मसंतोष का वाहक नहीं समाज को नईं दिशा और दशा देने का उद्देश – मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल
आपका सेवक आपके द्वार उदयपुरा क्षेत्र को एक आदर्श विधान सभा आपकी सेवा में नमो सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर निकला हूं – मंत्री
बरेली। सरकार के साथ इस तरह का नवाचार शुरू किया है जो सीधा जनता से जोडती है ऐसी योजनाओं से मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल विधानसभा के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी पसंदीदा नेता है राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पूरे 24 घण्टे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भारकच्छ में रुके ओर ग्रामबासियो की समस्याओं को सुन तुरन्त निराकरण किया नरेंद्र शिवाजी पटेल के इस नवाचार से उदयपुरा विधानसभा की जनता बेहद खुश है। बता दें की राज्यमंत्री ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच और सरकारी सेवा का लाभ देने के लिए आपका सेवक आपके द्वार सेवा में नमो सरकार नवाचार शुरू किया। इसके के तहत राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पूरे सरकारी अमले के साथ सुबह 11 बजे ग्राम भारकच्छ पहुंचे पहले मंत्री नर्मदा घाट पर पहुंच कर पूजा अर्चना की साथ ही नर्मदा में सफाई अभियान चलाया फिर गांव के हर द्वार पर दस्तक दी स्वयं लोगों की समस्या सुनी समझी और मौके पर निराकरण किया। मंत्री पटेल ने इसके अलावा मंदिर, अस्पताल, स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान। हितग्राहियों से भेंट वार्ता, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय सहित सभी सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया जहां कमी पाई गईं जल्द ही व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देशित किया।
24 घंटे प्रवास से गांव के लोगों की गांव में समस्या हो रही हल.
मंत्री पटेल ने चर्चा में बताया कि यह नवाचार का उद्देश जनता की सेवा करना है मेरा उद्देश्य जनता से सीधा संवाद करना है सरकार की योजनाओ का लाभ वास्तव में उन लोगों को मिल पा रहा है जो इसके असली हकदार हैं इसे जानने के लिऐ में 24घंटे एक गांव में प्रवास करता हूं
••आदर्श विधानसभा की और बढ़ते कदम…
सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है सेवा भाव मेरे लिए बोट बैंक या आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बल्कि समाज को नई दिशा व दशा देने का उद्देश है। उदयपुरा को एक आदर्श विधान सभा बनाने का लक्ष्य लेकर निकला हूं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया