शहडोल पुलिस ने भरा छात्रों में जोश, NDA टॉपर की कहानी बनी प्रेरणा
दिशा सेल्फ लर्निंग लाईब्रेरी, पुलिस लाईन, शहडोल में एक प्रेरणादायक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन शाहडोल पुलिस द्वारा किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में शहर के अभिलाषी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम के केन्द्रबिंदु रहे सउनि. रामराज पाण्डेय के पुत्र अभिनव पाण्डेय, जिन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर जिले का एवं समस्त पुलिस परिवार नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि सभी युवा छात्रों के लिए एक प्रेरणा भी है।
कार्यक्रम में उपस्थित निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी (थाना प्रभारी कोतवाली) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि — “हर बड़ी सफलता के पीछे परिवार का सहयोग और स्वयं का निरंतर परिश्रम ही मूल मंत्र होता है। अभिनव की सफलता में उनके परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो सभी छात्रों के लिए अनुकरणीय है।”
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश दीक्षित द्वारा छात्रों को यह संदेश दिया कि लक्ष्य कितना भी बड़ा हो, अगर संकल्प मजबूत हो और दिशा सही हो तो कोई भी सफलता दूर नहीं। उन्होंने उपस्थित युवाओं से नियमित अध्ययन, आत्म अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मुकेश दीक्षित, निरी. रविन्द्र तिवारी (थाना प्रभारी कोतवाली) एवं बृजलाल रोकडे (सूबे.) प्रभारी रक्षित निरी. एवं सउनि. पाण्डेय एवं परिवार के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने करियर से जुड़े विभिन्न सवालों के उत्तर प्राप्त किए।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया