अपहृत बालिका एवं उसके साथ गलत करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गया दस्तयाब / गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री के निदेश व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सत्त निगरानी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के भार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत श्री सुधाकर सिंह परिहार द्वारा नाबालिक बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, बैगा बस्ती जयंत निवासी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी लड़की उम्र करीबन 15 वर्ष दिनांक 15.04.2025 को खाना पीना खाकर सोयी थी, दिनांक 16.04.2025 के सुबह करीबन 04.30 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी, रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना गुमशुदा की पता तलास की जो सिम्पलेक्स कालोनी जयंत से दस्तयाब हुई जिसका धारा 183 बीएनएसएस के तहत कथन लेखवद्व कराया गया जो बतायी कि ओम प्रकाश यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव उम्र-20 वर्ष निवासी बलिया नाला जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० शादी का झासा देकर मेरे साथ दिनांक 26.12.2024 को घर के पीछे गलत काम किया था, इसके बाद से लगातार कई बार गलत काम किया है, जिस पर प्रकरण में धारा 87,64 (2) (M), 65 (1), 332बी, बीएनएस 5(1)/6, 4(2) पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है, प्रकरण के आरोपी की पता तलास तलास की गई जो आज दिनांक 19.04.2025 को दस्तयाब हुआ है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछतांछ किया गया, जो घटना घटित करना स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड़ में भेजा गया है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, प्रकरण अभी विवेचना में है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, प्र०आर० सुनील मिश्रा, सतीश मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, कुनाल सिंह, एवं आर० प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र यादव एवं ना० जगदीश जयसवाल की सराहनीय भूमिका रही है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया