विकसित कौशाम्बी अभियान के तहत जमीनी स्तर पर कार्य के लिए अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित
जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत कुशल मार्गदर्शन में व्यवहार परिवर्तन एवं लेंगिक संवेदनशीलता पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संचालन बिहेवियरल इनसाइट्स यूनिट उत्तर प्रदेश, centre for social and behaviour change,csbc
और microwave consulting, टीमों द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विकसित कौशाम्बी अभियान के इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि हम लोग यह उद्देश्य बनाकर कार्य करें, जिससे जनपद में मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर शून्य हो। गर्भवती व धात्री महिलाओं के समुचित पोषण व कुपोषित बच्चों के पोषण आदि पर कार्य करते हुए चिंहित क्षेत्रों में अधिकतम सकारात्मक परिवर्तन लाना हैं। आप सभी नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करके पूरे ग्राम स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों के साथ टीम बनाकर सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करें। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से नाटक एवं खेल के माध्यम से लिंग और कार्य पक्षपातों की पहचान करना एवं उसे संबोधित करना। विकसित कौशाम्बी अभियान के लिए समन्वय मांडल के महत्व जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करना है। इसके साथ ही जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के साथ बातचीत कर टीम को मजबूत करते हुए मापदंडों की निगरानी करना, टीम बिल्डिंग सहयोग की भावना को बढ़ावा देने और व्यवहार परिवर्तन का उपयोग अपने जीवन की कार्यप्रणाली में लागू करना। सामुदायिक सहभागिता में सुधार के लिए व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों को सुदृढ़ करना है तभी विकसित कौशाम्बी का सपना साकार होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी,सीएसबीसी श्रेया एवं दीपक प्रधान, सीएम फेलो सौम्या मिश्रा, राजेश कुमार,माइकोसेव टीम से शशि उपाध्याय एवं शुभि सिंह उपस्थित रहीं

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया