चित्रकूट में सेवा भारती द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन – नशा मुक्त भारत
चित्रकूट राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर चित्रकूट में सेवा भारती द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता कार्यक्रम किया गया । प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के साथ नशे के लत से दूर नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं विधिक साक्षरता जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जसीम सिद्दीकी ,
विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया
जिला समाज कल्याण अधिकारी, राज किशोर शिवहरे
जिला महामंत्री सेवा भारती एवं पैरा लीगल वालंटियर विधिक, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार मे मारे गए सभी 28 हिंदू परिवारों को 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य अशोक कुमार पुरानिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष जतिन प्रसाद द्वारा नशा मुक्त हत अपने तमाम शेरो शायरी के साथ किया। प्राचार्य द्वारा पॉलीटेक्निक मानिकपुर का विस्तार से व्याख्यान करते हुए कॉलेज और छात्र-छात्राओं की विस्तृत जानकारी दी गई। पॉलिटेक्निक में अति आवश्यक मूलभूत संसाधनों की कमी के विषय में भी अवगत कराते हुए सरकार से पॉलिटेक्निक की जरूरत को अतिशीघ्र पूरा कराये जाने के लिए अपील भी की। आज के इस अति महत्वपूर्ण संवेदनशील एवं छात्र-छात्राओं के हित में अतिआवश्यक कार्यक्रम के लिए सेवा भारती के जिला महामंत्री की सराहना करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे द्वारा आज के कार्यक्रम नशा मुक्ति भारत अभियान एवं विधिक साक्षरता जागरूकता के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने और अपने अभिभावकों के द्वारा शिक्षा में खर्च किए जा रहे धन का दुरुपयोग नहीं करने उनके मान सम्मान और उम्मीदों का ध्यान रखें । आज ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो नशा नहीं करता हो । किसी को पढ़ाई का, किसी को पढाने का, किसी को अधिकारी बनने का, किसी को टाइम पास करने का, किसी को सिर्फ सुंदर दिखने का, किसी को समाज साफ सुथरा और सुंदर बनाने का नशा है, किसी को मोबाइल का, किसी को अपने कैरियर और परिवार संवारने का, छात्र-छात्राओं को सिर्फ अपने लक्ष्य का नशा होना चाहिए। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें जिससे मां-बाप सहित परिवार के लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़े। गुटखा, पान, मसाला, तंबाकू, शराब के अलावा आजकल प्रचलन में मोबाइल का भी नशा युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा है। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि नशा सदा मुफ्त में लोग सिखाते हैं। सीख जाने पर लत लग जाने की स्थिति में छोड़ देते हैं। उसको पूरा करने में फिर हम अपने मार्ग से भटक कर नशा पूर्ति करने के लिए जुगाड़ ढूंढने लग जाते हैं। वहीं से हमारा लक्ष्य अधूरा, विनाश शुरू हो जाता । जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने उद्बबोधन में कई किस्से कहानियों का जिक्र करते हुए नशे की लत से बचने के लिए बिना किसी बहाने के स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। कभी किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं। समाज में फैल रहे तमाम तरह के व्यसनो से बचने के लिए अनेकों प्रकार की जानकारी दी। नशा हमारे मंदिर मस्जिदों विद्यालयों के आसपास जगह-जगह मिल जाएंगे पर हमें संस्कार देने वाले, समाज में स्पेशल बनाने वाले, बड़े-बड़े लक्ष्यों को पूरा कराने वाले, सिर्फ शिक्षा के मंदिर में ही मिल सकते हैं। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने अपने छात्र जीवन में प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कहा कि छात्र जीवन में मैं भी एक बार भटक गया था। उम्र का तकाजा था बहकावे में पड़ गया। मेरा जीवन पूरी तरह से बर्बाद होता दिख रहा था, तभी मैंने नशे को अपने जीवन से कोसों दूर कर दिया। समय रहते मैंने अपने आप को बचा लिया ।अगर बगल में बैठे किसी नशेड़ी को आप अपने से दूर भगा नहीं सकते उसकी बदबू को बर्दाश्त कर रहे हैं तो आप भी एक तरह के नशेड़ी ही हुए। वरना जो नशा नहीं करता वह नशा करने वाले से आने वाली बदबू को 1 मिनट भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। एमबीबीएस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं अपने को समाज से ऊपर समझने की गलती करने लगते हैं। वही तमाम तरह के नशों को अपने से जोड़ लेते हैं। अपने छात्र जीवन के अनेक उदाहरणों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए नशे को कोसो दूर रखने के लिए प्रेरित किया। सेवा भारती के नशा मुक्ति भारत के इस कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के लिए अति आवश्यक, प्रेरणादायक और सराहनीय कदम बताया। तत्पश्चात नशा मुक्ति भारत अभियान हेतु सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथिगणों को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में जगदीश चंद्र श्री कृष्ण कुमार अनुराग तिवारी शालिनी सिंह हर्षित तिवारी प्राची सिंह डांसर दीप्ति गुप्ता सोनवीर सिंह शिक्षकों सहित राजकीय पॉलिटेक्निक के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया