जन चौपाल में गांव की समस्या का गांव में ही करें समाधान
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में गांव की समस्या गांव में समाधान का आयोजन* विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन डोडा माफी में किया गया। जन चौपाल में सभी उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया, जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताये एवं कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जो धनराशि 51 हजार दी जाती थी अब वह बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जन चौपाल में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी योजनाओं का डेटा के साथ ग्रामीण जनता को बताएं एवं प्रधानों के साथ भी वार्ता करें जिससे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि ग्रामों में जन चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं को ग्रामीण वासियों तक पहुंचाया जाए इसी उद्देश्य से जन चौपाल लगाकर एवं उसके बारे में भी बताया जा रहा है इसी उद्देश्य के साथ जन चौपाल लगाया जा रहा है । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो शासन की योजनाएं संचालित की गई है उसमें ग्राम वासियों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है जहां बन गया है वहां पर टेस्टिंग कराई जा रही है जल्द ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, उन्होंने जल जीवन मिशन पर कहां की शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है सभी लोग शुद्ध पेयजल मिले यह सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, आदि योजनाएं हैं जिसका लाभ ग्रामीण वासियों को मिलना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्राम वासियों से कहां की इस चौपाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है कोई समस्या हो तो उपस्थित अधिकारियों से आप लोग पूछ सकते हैं जिससे कि आप लोगों को तहसील, मुख्यालय जाना नहीं पड़े । उन्होंने उपस्थित ग्रामीण से अपील किया कि जितनी भी बच्चिया हैं उनको स्कूल अवश्य भेजें, उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें आती है कि उनके माता-पिता द्वारा रोका जाता है जो ठीक नहीं है किसी प्रकार की समस्या है तो अवगत कराए, कहा कि कम से कम 12वीं तक अवश्य शिक्षा कराए।उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है पढ़ी-लिखी महिलाओं के होने से उनका सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि जितने भी गर्भवती व धात्री महिलाएं हैं उनके बच्चे कमजोर हैं उनको जिला अस्पताल में भेजें, उन्होंने कहा कि संबंधित आशा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती है उन्होंने सभी आशाओं से कहा कि आशा आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपनी ड्रेस में रहेगी। कहां की पेंशन दिव्यांग संबंधित कोई समस्या है तो तत्काल नोट कराए उनको योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि समूह के माध्यम से ऋण ले सकती हैं जिससे कि जीवन में बदलाव हो सकता है उन्होंने कहा कि पानी हैंडपंप की कोई समस्या है तो सचिव से बताएं जन चौपाल के पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को केला वितरण किए।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया