जतारा विधायक ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक ली :- एक हफ्ते के अंदर दूर करें नल जल योजना से संबंधित गड़बड़ी
पलेरा।। भीषण गर्मी के मौसम में नगरीय इलाकों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी पीने के पानी की भारी किल्लत होने लगी है। मई की चिलचिलाती धूप और आग बरसाती तपन के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल संकट विकराल होता जा रहा है। बढती हुई गर्मी के चलते जल स्तर नीचे जाने से लोगों को पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों मे हालात ये हैं कि कुए सूख रहे हैं, हैण्ड पंप गर्म हवा उगल रहे हैं। वहीं शासकीय योजनाओं के द्वारा दो वक्त का पानी मुहैया कराने वाले बंदोबस्त भी अब फिसड्डी साबित हो रहे हैं।बीते शुक्रवार के दिन लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनपद पंचायत पलेरा के सभागार में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने बंद पड़ी नल जल योजनाओं को तत्काल शुरू करने के लिए जतारा अनुविभागीय अधिकारी समेत विकासखंड के समस्त अधिकारी कर्मचारी, जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विधायक हरिशंकर खटीक ने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नल-जल योजना से संबंधित जहां भी गड़बड़ी है, उसे एक सप्ताह के अंदर दूर हो जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी सरकारी हैंड पंप खराब है उसकी तत्काल मरम्मत करें। विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से सरकारी हैंडपंप पर मोटर लगाकर उपयोग करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान उन्होंने सभी सचिवों से ग्राम पंचायत में पेयजल उपलब्ध करने वाले और बंद पड़े हैंडपंपों की जानकारी हासिल की। विधायक ने पेयजल स्रोतों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता के निर्देश भी दिए। विधायक ने तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर से राजस्व संबंधी प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन के संबंध में तत्काल समय सीमा में कार्रवाई किए जाने की बात कही। इसके साथ ही बानसुजारा बांध की वर्तमान स्थिति, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, विद्युत विभाग संबंधी प्रकरण, शिक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी, कृषि विभाग समेत नगरीय क्षेत्र में पेयजल योजना को लेकर एवं स्वच्छता संबंधी कार्य, ग्राम पंचायत क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य एवं पलायन रोकने पर की चर्चा करते हुए अपने निर्देश दिए।बैठक के दौरान पलेरा में मुक्तिधाम को लेकर वन विभाग से जमीन संबंधी चर्चा हुई ताकि नगर में मुक्तिधाम बन सके, ग्रामीण क्षेत्रों में दो दो प्याऊ खुलने को लेकर भी सरपंचों को जोर दिया इस मौके पर जतारा एसडीएम संजय दुबे, तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर, सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा, जतारा पीएचई विभाग के अधिकारी- कर्मचारी,वनविभाग रेंजर शिशुपाल अहिरवार, नगर परिषद सीएमओ शिवि उपाध्याय, सहायक संचालक बीओ हर्षिता तिवारी, थाना टीआई मनीष मिश्रा, सहायक यंत्री एकता तिवारी समेत नहर परियोजना के कर्मचारी, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, समस्त सेक्टर उपयंत्री, जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया