विकासखंड मांधाता के धर्मपुर में नाबालिक बच्चों से कराए जा रहे मनरेगा कार्य पर उठे सवाल
विकासखंड मांधाता के अंतर्गत ग्राम सभा धर्मपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नाबालिक बच्चों से पटरी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। चिलचिलाती धूप में स्कूल जाने की उम्र के ये बच्चे फावड़ा उठाए, मनरेगा के तहत हो रहे काम में जुटे हैं। यह दृश्य न केवल सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ाता है, बल्कि बाल अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है।
भारत सरकार ने बाल श्रम पर सख्ती से रोक लगाई है और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम कराना कानूनन अपराध है। बावजूद इसके धर्मपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को काम पर लगाया जाना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह एक संगीन अपराध की श्रेणी में आता है।
प्रशासनिक स्तर पर भी यह लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। मांधाता ब्लॉक के अधिकारी, ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक (जेई) की मिलीभगत या लापरवाही से ही यह कार्य संभव हो पाया है। यह भी सवाल उठता है कि मनरेगा जैसी पारदर्शी योजना में नाबालिक बच्चों की मौजूदगी कैसे संभव हो पाई। क्या मस्टररोल में इन बच्चों के नाम दर्ज हैं? क्या इनके नाम पर भुगतान भी किया जा रहा है?
ब्लॉक के पीडी (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) दयाराम यादव की चुप्पी भी संदेह को बढ़ाती है। यदि अधिकारी सच में सजग होते, तो बच्चों से मजदूरी कराना कभी संभव नहीं होता। यह पूरा मामला भ्रष्टाचार, लापरवाही और अमानवता का प्रतीक बनकर सामने आया है।
जरूरत है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। साथ ही इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। जिन हाथों में कलम होनी चाहिए, उन हाथों में फावड़ा देना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया