समाधान में मुख्यमंत्री ने सुनी 13 जिले के 15 नागरिकों की समस्यायें
सतना 02 मई 2025/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने शुक्रवार को सायं 5 बजे से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 13 जिलों के 15 आवेदको से उनकी समस्यायें सुनी और निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाहियों के विषय में संबंधित जिले के कलेक्टर एवं विभागो के प्रमुख सचिव से जानकारी ली। #मैहर जिले के एनआईसी कक्ष में समाधान आनलाइन कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल, सीईओ जनपद श्री प्रतिपाल बागरी एवं अधिकारी गण शामिल हुए। सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना और शहडोल जिले के दो-दो आवेदकों सहित जिला पांढुर्णा, मुरैना, उमरिया, भोपाल, नीमच, भिंड, बैतूल, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम तथा धार जिले के आवेदकों की समस्यायें रूबरू हितग्राहियों से बातचीत कर सुनी। उन्होंने संबंधित जिले के कलेक्टर से निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इसमें सतना जिले के रामलाल सिंह की खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित गेहूं खरीदी के भुगतान की शिकायत के बारे में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि हितग्राही का मध्यांचल बैंक में खाता 11 डिजिट के बजाय 10 डिजिट इन्ट्री करने पर कियोस्क में समस्या आ रही थी। जिस कारण बार-बार ट्रांजेक्शन फेल हो रहा था। हांलाकि शिकायत का निराकरण दिसम्बर 2024 में किया जा चुका था। नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संबंधित कम्प्यूटर आपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार जानकी दास कुशवाहा की दूसरी शिकायत पर कलेक्टर ने बताया कि श्रम विभाग योजनांतर्गत अप्रैल 2022 में इनके बहन का विवाह हुआ था। तत्कालीन समय में विभाग द्वारा श्रम विभाग की योजनांतर्गत एकल विवाह करने पर भी सहायता का प्रावधान था। कुछ समय बाद एकल विवाह के स्थान पर सामूहिक विवाहों में पात्रतानुसार यह राशि दी जाने लगी। तकनीक कारणों से संबंधित को सहायता राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था। अब यह आर्थिक सहायता राशि संबंधित को उपलब्ध करा दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान आनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट और निम्न प्रदर्शन करने वाले जिलों की समीक्षा भी की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 अच्छे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहन भी दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जिले में राजस्व अधिकारियों के डिजिटाईजेशन और रिकार्ड संधारण के लिए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और धार जिले में मंदिरों के संधारण में कुशल प्रबंधन के लिए धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी कर दी गई है। इसके तहत मई माह में ही ट्रांसफर की कार्यवाही पूरी कर लें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर #जलगंगासंवर्धन_अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले इस कार्य में नवाचार करें। नरवाई में आग लगाने की घटनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवाई में आग लगने की रोकथाम और पर्यावरण प्रदूषण से बचाने की कार्यवाही में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया