पुलिस के शिकंजे में24 घण्टे के अन्दर, चोरी गये सम्पूर्ण सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री बलवन्त चौधरी के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री पियूष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर लालचन्द्र सरोज की टीम द्वारा दिनांक 01/02.05.2025 की रात्रि को ग्राम सराय भनौली मे एक घर मे घुसकर आलमारी का ताला छेनी से तोड़कर चोरी किये गये गहने, रुपये व मोबाईल को 24 घण्टे के अन्दर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी ।
थाना बीकापुर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 109/25 अन्तर्गत धारा 331(4)/305 बीएनएस मे नामजद अभियुक्त अबूजर पुत्र मो0 अरशद अंसारी निवासी ग्राम सरायभनौली काजी सराय थाना को0 बीकापुर को उपरोक्त टीम द्वारा अपने प्रयास से आज दिनांक 03.05.25 को पुंहपी पुलिया जलालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैने चोरी किये गये गहनो / रुपये व मोबाइल फोन को दिनांक 01/02.05.2025 की रात्रि को शमशाद के घर मे घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर सोने के गहने पैसे व मोबाईल को चोरी कर लिया था । सारा सामान मैने एक बैग मे रखा तथा सारा सामान तालाब/गड्ढे मे छुपा दिया था जिसे मै मौका पाकर बाद मे बेच देता । आरोपी की निशादेही पर ग्राम सराय भनौली स्थित तालाब/गड्ढा के पास से चोरी किये हुए गहनो / रुपये व मोबाइल फोन व लोहे के छेनी के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त का यह भी कहना है कि वह वादी मुकदमा के घर पहले से आता जाता रहा है तथा उसने इस बात का पता लगा लिया था कि घर का कीमती सामान कहाँ रखा हुआ है । आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है तथा उसकी निशादेही पर चोरी गये सम्पूर्ण सामान की बरामदगी भी टीम द्वारा की गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त -अबुजर पुत्र अरशद अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सराय भनौली, काजी सराय थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
- एक अदद रेडमी टच मोबाइल
- एक अदद गले का हार पीली धातु
- एक अदद गले की चेन पीली धातु
- एक जोड़ी कान का झाला पीली धातु
- दो अदद नाक की कील पीली धातु
- चार अदद अंगुठी पीली धातु
- एक अदद क्यूरेन (Curren Black) हैण्ड वाच
- 10 रुपये की करेन्सी कुल 1500 रुपये
- एक अदद लोहे की छेनी
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 127/19 धारा 324 आईपीसी थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं0 472/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं0 324/24 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं0 109/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक लालचन्द्र सरोज थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या - उ0नि0 सत्यम अग्रवाल थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- म0उ0नि0 निशी कुमारी थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- हे0का0 जितेन्द्र कुमार थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- का0 शिवानन्द पासवान थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- का0 रौनक सिंह थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- का0 श्रवण कुमार यादव थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
- का0 रोहन सिंह थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया