बेटी बोझ नहीं, अभिमान है: लीनेस क्लब बुढार ने अक्षय तृतीया पर जरूरतमंद कन्या को सौंपे विवाह उपहार, दिल छू लेने वाला दृश्य
अक्षय तृतीया का पावन पर्व के दिन मानवता और संवेदना का सुनहरा उदाहरण भी देखने को मिला। लीनेस क्लब बुढार की बहनों ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए एक ब्राह्मण कन्या को हजारों रुपये की विवाह सामग्री भेंट कर वह काम किया, जो समाज को दिशा देने वाला है।
बेटी की भी आंख हो गई नम
वार्ड नंबर 17 धनपुरी निवासी शुक्ला की पुत्री के विवाह में सहयोग हेतु क्लब की बहनों ने आगे आकर न केवल आवश्यक सामग्री दी, बल्कि उसे सम्मानपूर्वक रेस्टोरेंट में आमंत्रित कर उपहार भेंट किया। स्टील टंकी कसेडी, पेटी, मेकप बॉक्स,बैंगल बॉक्स, छोटी बड़ी बर्तन,थाली कटोरी प्लेट चादरें, प्रेस पूजा सामग्री और घरेलू उपयोग की ढेरों चीज़ें जब उपहार स्वरूप दी गईं, तो शुक्ला परिवार की आंखें नम हो गईं।
बेटियां से ही समाज
लीनेस क्लब अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने कहा, “आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, उन्हें संबल देना समाज की जिम्मेदारी है। लीनेस क्लब का कुछ ऐसा ही हर साल एक छोटा सा प्रयास रहता है बेटी को खुश देखकर सभी लीनेस बहनों का प्रयास सफल हुआ। हर वर्ष की तरह इस बार भी क्लब ने अपने स्तर पर शहर की जरूरतमंद कन्याओं की सूची बनाकर संपर्क किया और उसी श्रृंखला में इस कन्या को सम्मान के साथ विवाह सामग्री सौंपी गई।
उज्जवल भविष्य की कामना
उपहार भेंट करने के बाद कन्या को मुंह मीठा करवाया सभी बहनों ने उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि यह साबित करता है कि यदि नीयत नेक हो, तो समाज में बदलाव की लहर लाई जा सकती है।
उपस्थितजनो में
लींनेस क्लब बुढार अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव अंजू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्यामा गुप्ता,साधना अग्रवाल,ज्योति सिंह बघेल,दिव्या रुचंदानी,सरिता अग्रवाल,अर्चना ओझा,प्रतिमा जैन,स्नेह लता गुप्ता,रजनी जैन,ज्योति खनूजा,अंजू दुआ,आरती खनूजा,अंजना जैन,नागमणि मानिकपुरी,मीनू गुप्ता आरती खंडेलवाल,जसमीत कौर। सभी लीनेस बहनों का अच्छा सहयोग रहा।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया