अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, क्रेशर प्लांट के वाहनों मेंकिया तोड़फोड़ वाहनों को किया आग के हवाले।लाखों का नुकसान!
पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खागा थाना के महेशबथान कोरिया के पास खागा सारठ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। दरसल युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय एक पत्थर क्रेशर में कई भारी वाहनों और दो मोटरसाइकिल में आगजनी हुई है । सूचना मिलते ही खागा पुलिस, सारठ पुलिस, चितरा पुलिस और पालाजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने क्रेशर पहुंचकर जमकर बवाल काटा । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान गांव के एक बाईक सवार युवक की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान महेशबथान गांव के सोनाराम मरांडी के पुत्र अजय मरांडी (30) के रूप में हुई है। युवक के मौत की सूचना मिलते ही महेशबाथान गांव के सैकडो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर बवाल किया।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत महेशबथान क्रेशर के वाहन की चपेट में आने से हुई है। मौके पर सड़क पर क्रेशर के टैंकर को आक्रोशित ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ तो क्रेशर पहुंचकर वह खड़े कई वाहनों में आगजनी करते हुए क्रेशर के स्टाफ के लिए बने कमरों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है की इस घटना में क्रेशर के मालिक को लाखो का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही सारठ अनुमंडल अधिकारी रंजीत लकड़ा,पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल सहित खागा थाना प्रभारी मुकेश यादव, सहित पालोजोरी थाना पुलिस,चितरा थाना,सारठ थाना और पत्थरअड्डा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला । ग्रामीण मुवाजे की मांग पर अड़े थे। ग्रामीण और परिजनों का कहना था की जब तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक कोई वार्ता नही होगी। पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी आमिर हमजा ने नियमानुसार सरकारी मुआवजा देने की बात कही लेकिन ग्रामीण कोई भी बात मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है।मामले को लेकर पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। क्रशर में तोड़फोड़ और आगजनी करने को लेकर क्रेशर मालिक द्वारा नामजद प्राथमिकी की तैयारी की जा रही थी। ख़बर लिखे जाने तक मामले को लेकर पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू करते हुए मामले की छानबीन जारी है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया