पानी संस्थान के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत रैली एवं विचार गोष्ठियों के माध्यम से किया जागरूक।
अयोध्या। क्षेत्र ग्राम पंचायत गौरा विकासखंड तारुन जनपद अयोध्या में पानी संस्थान के माध्यम से युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे लोगों के बीच जो धारणा बनी है उसको समाप्त किया जाए। इसी पर आधारित एक विचार गोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय गौरा के बगल मनीराम निषाद के द्वार पर किया गया। सर्वप्रथम पानी संस्थान के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकर्ता एवं किशोरियों ने एक रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक।
उसके बाद विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पानी संस्थान के कार्यकर्ता निधि कनौजिया ने बताया कि युवाओं और किशोर एवं किशोरियों में इस समय जो अवस्था होती है उसमें अवसाद एकांतवास और मानसिक रूप से बीमारियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर जागरुक कर उनको एक नया मार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा।
पानी संस्थान की कार्यकर्ता श्याम बहादुर ने बताया कि इस समय बच्चों से लेकर बड़े तक मोबाइल से चिपके हुए हैं। जो कि जरूरत से ज्यादा ज्यादा देखने से अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं। चिंता सताने लगती है किसी से बात नहीं करते हैं। जो भी लोग इस तरह के हैं वह पानी के कार्यकर्ता से संपर्क कर या दूसरे लोग इस बात को बताने का काम करेंगे हम लोग उसे समस्या का निदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। जिसमें में परीक्षण, मार्गदर्शक मनोचिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज मानसिक के डॉक्टर के द्वारा किया जाता है जो कि और सब आप हम लोगों से दोस्ताना व्यवहार रखें हम आपकी बात को सुनेंगे और उसको गुप्त रखेंगे। यह सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम है जिसमें अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करके हम लोग जागरुक कर रहे हैं।
जिसमे 10-24 वर्ष के युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरीन के लिए युवा मानसिक खुशहाली कार्यक्रम तारुन ब्लॉक की 97 ग्राम पंचायत में सन 2023 से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर पानी संस्थान के श्याम पानी संस्थान की कार्यकर्ता श्याम,निधि, व अर्चना, तथा
किशोरी लीडर प्रतिंभा, मंशी, कार्यक्रम में बालिकाएं त्रियांशी, शिंपी, अल्सीफा, पूजा, गुंजन, प्रतिमा, रूपाली, सत्या, दिशा, मोनिका, तथा गांव के बच्चों के माता-पिता व अभिभावक बहुत से बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया