हथनेवरा l चांपा /गौ माता राष्ट्र
माता है l यह कोई साधारण प्राणी नहीं बल्कि सर्व देवमयी है l गौ माता के शरीर में 33 प्रकार के देवी देवताओं का निवास होता है, जिस प्रकार अग्नि में हवन करने से सभी देवताओं को उनका यज्ञ भाग मिलता है उसी प्रकार – गौ माता को ग्रास देने से सभी देवताओं को भोजन प्राप्त होता है l गौ माता का महत्व पौराणिक काल से मनुष्य जीवन में रहा है, देवासुर संग्राम के समय समुद्र मंथन किए जाने पर गौ माता कामधेनु रत्न के रूप में प्रकट हुई थी l गौ माता से प्राप्त होने वाली दूध, दही, घी, गौ मूत्र एवं गोबर सभी सनातनी की रक्षा एवं विश्व कल्याण के लिए है l गौ माता का पालन प्रत्येक गृहस्थ एवं परिवार में करते हुए सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण है l जब तक धरती में गौ माता की सेवा एवं पूजा होती रहेगी – तब तक ही हम सभी का यश एवं भाग्य बना रहेगा l गौ माता को कभी भी दंड देने का विचार भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि केवल विचार करने या सोचने मात्र से ही मनुष्य के द्वारा अर्जित पुण्य का दसवां भाग नष्ट हो जाता है l यह उद्गार ग्राम हथ नेवरा में गौ ग्राम यात्रा के समापन बेला पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, आचार्य राजेंद्र महाराज ने प्रकट किया l विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंह – खनिज निगम के अध्यक्ष ने शासन के द्वारा गौ वंश की रक्षा एवं गौ सेवा आयोग के द्वारा गौ संवर्धन की योजना का लाभ सभा में विस्तार से बताया गया l
गांव ग्राम यात्रा समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर जी देवांगन द्वारा गौ माता की सेवा, तथा हमारे मानव जीवन में गौ माता का महत्व पर विशेष आग्रह किया गया कि हम संघ के आह्वान पर जैविक खेती करते हुए गुणवत्ता युक्त अन्य का उत्पादन करें, जिससे आरोग्यता के साथ-साथ स्वस्थ जीवन प्राप्त हो सकेगा l यह यात्रा का आज समापन हो रहा है किंतु गौ माता की सेवा का नए संकल्प का शुभारंभ हुई हो रहा है, जो नित्य हमारे जीवन में होना ही चाहिए l
इस अवसर पर, बीजेपी के जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू , इंजीनियर रवि पांडे , मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रतिमा पाटले एवं अनेक ग्राम वासी उपस्थित थे l
कुष्ठ निवारक संघ के सचिव सुधीर देव जी के मार्गदर्शन एवं यात्रा प्रभारी राम प्रताप केसरवानी , अजय सराफ, दिनेश सिंह ठाकुर एवं यात्रा में सहयोग प्रदान करने वाले युवाओं की गौरव पूर्ण उपस्थिति में गौ माता की महा आरती की गई l
संघ के प्रचारक लोमस राम जी साहू द्वारा मंच का संचालन एवं आभार के साथ कार्यक्रम कश्मापन हुआ l

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया