जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
आज 30 मई 2025/ जिलाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज की कुल लागत रू. 126.94 करोड है एवं ओवरब्रिज की लम्बाई 1.086 कि0मी0 है। जिसके अन्तर्गत 19 पियर का निर्माण कराया जा चुका है, फ्लाई ओवर के सभी 18 स्पान में स्थित कुल 126 गर्डर में से 111 गर्डर लॉचिग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैपलेआउट के माध्यम से भी ओवरब्रिज की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रयोग की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता देखी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण बरेली को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समस्त कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य कराया जाये। वर्तमान में निर्माण कार्य 82 प्रतिशत किया जा चुका है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समस्त 18 स्पान टी डैक स्लैब का कार्य माह जुलाई 2025 तक पूर्ण कर लिया जाना लक्षित है। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को 31.10.2025 तक समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान आसाम चौराहे के आसपास सर्विस रोड़ पर कुछ गढ्डे पाए गए उनमें मिट्टी डालकर ठीक कराने के निर्देश दिये। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान प्रभारी सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0नि0वि0 बरेली सहित अन्य उपस्थित रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
आबकारी विभाग जाँजगीर चांपा की कार्यवाही लगातार जारी
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया