किराया बढ़ोतरी के खिलाफ भड़के व्यापारी, निकाला पैदल मार्च, नगर निगम के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद। शहर में व्यापारी नगर निगम के खिलाफ पैदल मार्च निकाल रहे हैं यह मार्च बुध बाजार से शुरू हुआ है इसमें शिवसेना भी शामिल है मार्च निकालने के बाद व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देने की बात कह रहे हैं नगर निगम ने किराए में 30 फ़ीसदी किराए की बढ़ोतरी की है जिससे व्यापारी खफा है और दुकान बंद करके प्रदर्शन कर रहे हैं इस बीच नगर निगम ने प्रदर्शन को लीड कर रहे प्रकाश बेकरी के मालिक की दुकान को सील कर दिया है जिससे व्यापारी और भी भड़क गए हैं हालांकि नगर निगम का तर्क है कि प्रकाश बेकरी वाली दुकान जिस व्यक्ति को किराए पर दी गई थी उसकी मौत हो चुकी है उसके बेटे ने नए सिरे से इसे अपने नाम आवंटित नहीं कराया है इसलिए पुराना आवंटन अवैध माना जाएगा प्रकाश बेकरी के मालिक का कहना है कि उन्हें दुकान सील करने से पहले नगर निगम की ओर से कोई नोटिस भी नहीं दिया गया जिससे वह अपना पक्ष रख पाते व्यापारियों में नगर निगम द्वारा किराये की बढ़ोतरी को लेकर काफी नाराजगी ह, इंडिया न्यूज़ दर्शन के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट