कावड़ियों के लिए खोला गया बंद पड़ा कठघर रामगंगा नदी का पुल।

संवाददाता अनूप सारस्वत
मुरादाबाद शहर में रामगंगा नदी पर बने पुल को कावड़ियों के लिए शुक्रवार आधी आधी रात खोल दिया गया है ताकि रामपुर दिशा की ओर जाने वाले कॉमेडीयों को डायवर्सन की वजह से दिक्कत ना हो को काटकर आशीष सिंह ने बताया कि काटकर राम का पुल पर कांडी की सहूलियत के लिए फोर्स तैनात करके रास्ता खोल दिया गया है रास्ता बंद करने के लिए रखे गए पत्रों को क्लीन की मदद से हटा दिया गया है कावड़ को छोड़ बाकी लोगों की डायवर्सन स्कीम लागू रहेगी बाकी लोग डायवर्जन वाले रास्ते से ही निकलेंगे इस बीच पुल पर विशेष रूप से साफ सफाई का अभियान भी चलाया गया है ताकि कॉमेडी को किसी प्रकार की सुविधा न हो ज्ञात हो कि राम गंगा पुल को मरम्मत के लिए 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया है, इंडिया न्यूज़ दर्शन के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट